ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले' - parliament budget session 2023

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. पिछले 8 सालों में पीएम मोदी ने बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं लेकिन कितना पूरा हुआ है सबको मालूम है. केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है. कब से हमलोग विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं लेकिन इसबार भी कुछ होता नहीं दिख रहा है.'

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 12:19 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: केंद्र सरकार के आम बजट पर सियासत शुरू हो गई है. बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोले कि हमलोग तो शुरू से ही बोलते रहे हैं कि बिहार पिछड़ा राज्य है. बिहार को स्पेशल पैकेज दीजिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे लोग बिहार के लिए कुछ करेंगे. पहले के बजट में और अब के बजट में बहुत अंतर है.

पढ़ें- Budget 2023 : नई स्कीमों का वित्त मंत्री ने किया ऐलान

बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार को हमेशा ठगा गया': तेजस्वी यादव ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब बजट अच्छे से पेश होती थी. रेलवे का भी बजट अलग होता था,लेकिन अब तो रेलवे का बजट भी खत्म कर दिया गया है. महंगाई इतनी ज्यादा है,आम आदमी परेशान है,देखते हैं सरकार क्या करती है.

"केंद्र से हम लोग को पैसा कहां दिया जाता है. हमलोग मांग कर रहे हैं पैसा दीजिए. हमलोग चाहेंगे कि केंद्र सरकार हमें पैसा दे और विकास के लिए हम उन पैसों को खर्च करे. प्रधानमंत्री ने 8 सालों में क्या क्या वादें किए हैं,लेकिन पूरा कुछ नही किया."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

'बजट से नहीं उम्मीद': तेजस्वी यादव ने कहा कि अब योजनाओं में भी जिस तरह से राज्यांश बढ़ा दिया गया है काफी दिक्कत हो रही है. कई बार हम लोगों ने इसकी चर्चा भी की जो केंद्र सरकार की योजना है उसमें राज्य के अंश को कम किया जाए लेकिन इस पर भी केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कुल मिलाकर बिहार कुछ नहीं मिल रहा है. हम लोग कई चीजों का मांग करते हैं लेकिन केंद्र सरकार उसे पूरा नहीं कर रही है. इस बार भी बजट से हमें कुछ खास उम्मीद नहीं है. बिहार के लिए कुछ अलग से इस बजट में प्रावधान होगा, देखते हैं.

'बिहार को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए': डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले लोग समझते थे कि बजट में क्या है क्या नहीं है. सरकार यह बताती थी कि कहां से हम पैसा लाएंगे कहां इसको खर्च करेंगे, किस मद में खर्च करना है, लेकिन अब एनडीए सरकार के बजट से जनता को कुछ भी समझ में नहीं आता है. पहले बजट आता था तो पता चलता था कहां पर कितना रेल चलाना है, कितना घाटा में है, किस लाइन में और अधिक ट्रेन की आवश्यकता है. लेकिन अब आम बजट में ही उसको कर दिया गया है तो आम जनता समझ नहीं पाती है कि आखिर देश का बजट किस तरह का है. इसीलिए हमारी अपेक्षा है कि बजट कैसा भी हो लेकिन बिहार में स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: केंद्र सरकार के आम बजट पर सियासत शुरू हो गई है. बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोले कि हमलोग तो शुरू से ही बोलते रहे हैं कि बिहार पिछड़ा राज्य है. बिहार को स्पेशल पैकेज दीजिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे लोग बिहार के लिए कुछ करेंगे. पहले के बजट में और अब के बजट में बहुत अंतर है.

पढ़ें- Budget 2023 : नई स्कीमों का वित्त मंत्री ने किया ऐलान

बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार को हमेशा ठगा गया': तेजस्वी यादव ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब बजट अच्छे से पेश होती थी. रेलवे का भी बजट अलग होता था,लेकिन अब तो रेलवे का बजट भी खत्म कर दिया गया है. महंगाई इतनी ज्यादा है,आम आदमी परेशान है,देखते हैं सरकार क्या करती है.

"केंद्र से हम लोग को पैसा कहां दिया जाता है. हमलोग मांग कर रहे हैं पैसा दीजिए. हमलोग चाहेंगे कि केंद्र सरकार हमें पैसा दे और विकास के लिए हम उन पैसों को खर्च करे. प्रधानमंत्री ने 8 सालों में क्या क्या वादें किए हैं,लेकिन पूरा कुछ नही किया."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

'बजट से नहीं उम्मीद': तेजस्वी यादव ने कहा कि अब योजनाओं में भी जिस तरह से राज्यांश बढ़ा दिया गया है काफी दिक्कत हो रही है. कई बार हम लोगों ने इसकी चर्चा भी की जो केंद्र सरकार की योजना है उसमें राज्य के अंश को कम किया जाए लेकिन इस पर भी केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कुल मिलाकर बिहार कुछ नहीं मिल रहा है. हम लोग कई चीजों का मांग करते हैं लेकिन केंद्र सरकार उसे पूरा नहीं कर रही है. इस बार भी बजट से हमें कुछ खास उम्मीद नहीं है. बिहार के लिए कुछ अलग से इस बजट में प्रावधान होगा, देखते हैं.

'बिहार को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए': डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले लोग समझते थे कि बजट में क्या है क्या नहीं है. सरकार यह बताती थी कि कहां से हम पैसा लाएंगे कहां इसको खर्च करेंगे, किस मद में खर्च करना है, लेकिन अब एनडीए सरकार के बजट से जनता को कुछ भी समझ में नहीं आता है. पहले बजट आता था तो पता चलता था कहां पर कितना रेल चलाना है, कितना घाटा में है, किस लाइन में और अधिक ट्रेन की आवश्यकता है. लेकिन अब आम बजट में ही उसको कर दिया गया है तो आम जनता समझ नहीं पाती है कि आखिर देश का बजट किस तरह का है. इसीलिए हमारी अपेक्षा है कि बजट कैसा भी हो लेकिन बिहार में स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.