ETV Bharat / state

Atiq Murder Case: बोले तेजस्वी यादव- 'अतीक जी' का नहीं.. UP में कानून का जनाजा निकला है - अतीक अशरफ हत्याकांड

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यूपी के माफिया अतीक अहमद की सरेआम पुलिस कस्टडी में हत्या को गलत बताया है. उन्होंने गैंगस्टर अतीक अहमद को 'अतीक जी' कहकर संबोधित करते हुए कहा कि हर अपराधी के लिए सजा का प्रावधान कानून में है, उसी के तहत अपराधियों की सजा होती है लेकिन सब लोग जान रहे हैं कि यूपी में किस तरह का शासन चल रहा है.

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 3:50 PM IST

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों द्वारा अतीक हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी ने गैंगस्टर अतीक अहमद को 'अतीक जी' कहकर संबोधित किया. जिसको लेकर राजनीति होनी तय है. उन्होंने कहा कि देश में कोर्ट है सजा देने के लिए. वैसे अपराधी अपराधी होता है, हम किसी का पक्ष नहीं लेते लेकिन देश का कानून किसके लिए है, कोर्ट क्यों है? जान-बूझकर सस्ती लोकप्रियता के लिए प्लान बनाकर ऐसा किया गया है, जो कि ठीक नहीं है. वहीं बिहार में यूपी मॉडल लागू करने के बीजेपी की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जो कुछ बोल रहे हैं, गलत है. बिहार बीजेपी के कौन नेता है. कोई नेता है, ये लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त

"देखिये हमने तो ये भी देखा कि देश के प्रधामंत्री की हत्या पर भी कानून अपना काम करता है, कानून ने दोषियों को सजा दी, लेकिन इस तरह कोर्ट और पुलिस कस्टडी में किसी की हत्या हो जाए ये सही नहीं है. ये अतीक जी का जनाजा नहीं उठा है ये कानून का जनाजा उठा है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पुलिस कस्टडी में अतीक की हत्याः आपको बता दें कि यूपी के माफिया अतीक अहमद की बीते शनिवार की रात उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच कराकर अस्पाताल से बाहर निकल रहा था. इस दौरान तीन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों मारा गया. इस घटना के बाद पूरा विपक्ष इस घटना की निंदा कर रहा है. साथ इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है.

पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणनाः वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सतपाल मलिक के बयान पर कहा कि मीडिया को उनके बयान को देखना चाहिए, क्या कहा क्या नहीं है, वो क्या कहा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जो पत्र खरगे साहब ने पीएम मोदी को लिखा है वो सही है, बिहार की तरह पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए. जब बिहार में जातीय जनगणना होनी थी, तो हमने सभी दलों को इसके लिए लिखा था.

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों द्वारा अतीक हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी ने गैंगस्टर अतीक अहमद को 'अतीक जी' कहकर संबोधित किया. जिसको लेकर राजनीति होनी तय है. उन्होंने कहा कि देश में कोर्ट है सजा देने के लिए. वैसे अपराधी अपराधी होता है, हम किसी का पक्ष नहीं लेते लेकिन देश का कानून किसके लिए है, कोर्ट क्यों है? जान-बूझकर सस्ती लोकप्रियता के लिए प्लान बनाकर ऐसा किया गया है, जो कि ठीक नहीं है. वहीं बिहार में यूपी मॉडल लागू करने के बीजेपी की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जो कुछ बोल रहे हैं, गलत है. बिहार बीजेपी के कौन नेता है. कोई नेता है, ये लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद भारत नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, खटीमा में एसएसबी और पुलिस कर रही गश्त

"देखिये हमने तो ये भी देखा कि देश के प्रधामंत्री की हत्या पर भी कानून अपना काम करता है, कानून ने दोषियों को सजा दी, लेकिन इस तरह कोर्ट और पुलिस कस्टडी में किसी की हत्या हो जाए ये सही नहीं है. ये अतीक जी का जनाजा नहीं उठा है ये कानून का जनाजा उठा है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पुलिस कस्टडी में अतीक की हत्याः आपको बता दें कि यूपी के माफिया अतीक अहमद की बीते शनिवार की रात उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच कराकर अस्पाताल से बाहर निकल रहा था. इस दौरान तीन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों मारा गया. इस घटना के बाद पूरा विपक्ष इस घटना की निंदा कर रहा है. साथ इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है.

पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणनाः वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सतपाल मलिक के बयान पर कहा कि मीडिया को उनके बयान को देखना चाहिए, क्या कहा क्या नहीं है, वो क्या कहा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जो पत्र खरगे साहब ने पीएम मोदी को लिखा है वो सही है, बिहार की तरह पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए. जब बिहार में जातीय जनगणना होनी थी, तो हमने सभी दलों को इसके लिए लिखा था.

Last Updated : Apr 17, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.