पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे से ऐन पहले बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए बने मंच पर बैठने वाले कई चेहरों को कोरोना के कारण मायूसी हाथ लगी है. खबर है कि डिप्टी सीएम के साथ कई मंत्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे तारकिशोर प्रसाद: दरअसल, आज पटना में पीएम मोदी विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. इस दौरान विधानसभा परिसर में ही बने सभा स्थल से प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे. अब चूकि तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लिहाजा वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हों पाएंगे.
तारकिशोर प्रसाद दूसरी बार कोरोना संक्रमित: इसी साल शुरुआत में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत पांच मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मंत्रियों में सुनील कुमार, अशोक चौधरी और विजय चौधरी का नाम शामिल है. अभी हाल में ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और मंत्री लेसी सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: आज 2 घंटे के लिए बिहार आ रहे हैं PM मोदी, एक क्लिक में जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह: मोदी आज शाम राजधानी पटना में विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाए गए 40 फीट ऊंचे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे. बिहार विधनसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. यह स्तंभ विधानसभा भवन के एक सौ साल पूरे होने की निशानी है. प्रधानमंत्री पटना में करीब दो घंटे रहेंगे.