ETV Bharat / state

ये है स्कॉटलैंड में बसा पटना शहर, धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस - स्कॉटलैंड के किसान विलियम फुलर्टन

स्कॉटलैंड के पूर्वी आयरशायर में बिहार दिवस का आयोजन किया जाता है. बता दें कि फुलर्टन ने अपने पिता सर्जन विलियम फुलर्टन की याद में स्काॅटलैंड में पटना का निर्माण किया था.

patna
ये है स्कॉटलैंड में बसा पटना शहर
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:52 AM IST

पटना: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि विदेश में भी बिहार दिवस मनाया जाता है. स्कॉटलैंड के पूर्वी आयरशायर में पटना नाम का एक छोटा शहर है. वहां बिहार की राजधानी पटना के साथ उसके ऐतिहासिक संबंधों को मनाने के लिए बिहार दिवस का अयोजन किया गया.

स्कॉटलैंड में बिहार दिवस?
स्कॉटलैंड के किसान विलियम फुलर्टन ने उनके स्केलडन स्टेट और कोयले के खदानों में काम करने वाले लोगों को रहने की सुविधा मिले, इसलिए 1802 में एक छोटा सा शहर बसाया था. इसका नाम उन्होंने बिहार की राजधानी पटना के नाम पर रखा था. फुलर्टन का जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने वहां काफी वक्त बिताया था.

patna
स्कॉटलैंड में मनाया गया बिहार दिवस

फुलर्टन ने अपने पिता सर्जन विलियम फुलर्टन की याद में स्काॅटलैंड में पटना का निर्माण किया था. सर्जन ब्रिटिश इर्स्ट इंडिया कंपनी में थे और भारत में 1744 से 1766 तक अपनी सर्विस दी थी. इस दौरान स्थानीय इतिहासकारों, पेंटरों, कलाकारों और व्यापारियों से उनके अच्छे संपर्क बने थे.

आज ही के दिन यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. यहां प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें छठ पूजा, समा चकेवा, तीज, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और गुरू गोविंद सिंह के बारे में जानकारी के अलावा बिहार के दूसरे बड़े पर्वों की झलक दिखायी जाती है.

patna
स्कॉटलैंड में बसा पटना

22 मार्च को मनाया जाता है बिहार दिवस
प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र को ही पटना के नाम से जाना जाता है. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन ब्रिटिश सरकार ने 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था.

पटना: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि विदेश में भी बिहार दिवस मनाया जाता है. स्कॉटलैंड के पूर्वी आयरशायर में पटना नाम का एक छोटा शहर है. वहां बिहार की राजधानी पटना के साथ उसके ऐतिहासिक संबंधों को मनाने के लिए बिहार दिवस का अयोजन किया गया.

स्कॉटलैंड में बिहार दिवस?
स्कॉटलैंड के किसान विलियम फुलर्टन ने उनके स्केलडन स्टेट और कोयले के खदानों में काम करने वाले लोगों को रहने की सुविधा मिले, इसलिए 1802 में एक छोटा सा शहर बसाया था. इसका नाम उन्होंने बिहार की राजधानी पटना के नाम पर रखा था. फुलर्टन का जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने वहां काफी वक्त बिताया था.

patna
स्कॉटलैंड में मनाया गया बिहार दिवस

फुलर्टन ने अपने पिता सर्जन विलियम फुलर्टन की याद में स्काॅटलैंड में पटना का निर्माण किया था. सर्जन ब्रिटिश इर्स्ट इंडिया कंपनी में थे और भारत में 1744 से 1766 तक अपनी सर्विस दी थी. इस दौरान स्थानीय इतिहासकारों, पेंटरों, कलाकारों और व्यापारियों से उनके अच्छे संपर्क बने थे.

आज ही के दिन यहां कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. यहां प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें छठ पूजा, समा चकेवा, तीज, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और गुरू गोविंद सिंह के बारे में जानकारी के अलावा बिहार के दूसरे बड़े पर्वों की झलक दिखायी जाती है.

patna
स्कॉटलैंड में बसा पटना

22 मार्च को मनाया जाता है बिहार दिवस
प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र को ही पटना के नाम से जाना जाता है. बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. इसी दिन ब्रिटिश सरकार ने 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.