पटना: सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी के निधन पर सीपीआईएम की प्रदेश इकाई ने शोक जताया है. पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के बड़े पुत्र आशीष कोरोना संक्रमित थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'
'गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को आशीष योचुरी की मृत्यु हो गई. उनके निधन पर सीपीआईएम बिहार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उनके परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति है. इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है.' - अवधेश कुमार, राज्य सचिव, सीपीआईएम, बिहार
उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना को लेकर स्तिथि अच्छी नहीं है. मरीजों में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है.