ETV Bharat / state

राजधानी में बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन, ऑफिसर्स 11 के कप्तान हैं IAS प्रत्यय अमृत

पटना में बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन (Bihar Corporate Cricket League ) किया गया. जिसमें बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया. पहला मुकाबला शुक्रवार को सिविल ऑडिट की टीम और पीपीएसए के बीच खेला गया. वहीं, क्रिकेट लीग का फाइनल मैच 8 मई को खेला जाएगा.

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग
बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग
author img

By

Published : May 7, 2022, 1:27 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में बिहार प्रशासनिक अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलग-अलग टीमों (Administrative officials cricket match In Patna) के बीच बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. 3 मई से शुरू हुए इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल मुकाबला डे नाईट होगा, जो 8 मई को खेला जाएगा. 6 टीमों में सिविल ऑडिट, ऑफिसर्स इलेवन, पीपीएसए, बासा, बीएसपीसीएल और सर्वोदय शामिल हैं. जिसमें ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (IAS officer Pratyaya Amrit) हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, BCL से निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी: वेंकटेश प्रसाद

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला शुक्रवार को सिविल ऑडिट की टीम और पीपीएसए के बीच खेला गया. जिसमें सिविल ऑडिट की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 183 रनों से जीत दर्ज की. सिविल ऑडिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बनाए. वहीं पीपीएसए 12.5 ओवर में 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सिविल ऑडिट की ओर से अखिलेश शुक्ला ने 88 और शशि दीप पात्रा ने 84 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः सारण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन

टीमे में सभी हैं आईएएस ऑफिसरः बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग के मीडिया कमेटी के चेयरमैन रूपक कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न विभागों में जितने भी आईएएस ऑफिसर और अन्य ऑफिसर हैं, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े हुए हैं, वही खेल रहे हैं. सभी की अलग-अलग टीमें हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

8 मई को होगा फाइनल मुकाबलाः रूपक कुमार ने बताया कि आज सिविल ऑडिट की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पीपीएसए को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. लंबे समय के बाद इस प्रकार का आयोजन हो रहा है और माहौल बेहद शानदार है. शनिवार को सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. रविवार 8 मई को रात के समय दूधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में बिहार प्रशासनिक अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलग-अलग टीमों (Administrative officials cricket match In Patna) के बीच बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. 3 मई से शुरू हुए इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल मुकाबला डे नाईट होगा, जो 8 मई को खेला जाएगा. 6 टीमों में सिविल ऑडिट, ऑफिसर्स इलेवन, पीपीएसए, बासा, बीएसपीसीएल और सर्वोदय शामिल हैं. जिसमें ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (IAS officer Pratyaya Amrit) हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, BCL से निकलेंगे बेहतरीन खिलाड़ी: वेंकटेश प्रसाद

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला शुक्रवार को सिविल ऑडिट की टीम और पीपीएसए के बीच खेला गया. जिसमें सिविल ऑडिट की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 183 रनों से जीत दर्ज की. सिविल ऑडिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन बनाए. वहीं पीपीएसए 12.5 ओवर में 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सिविल ऑडिट की ओर से अखिलेश शुक्ला ने 88 और शशि दीप पात्रा ने 84 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंः सारण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन

टीमे में सभी हैं आईएएस ऑफिसरः बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग के मीडिया कमेटी के चेयरमैन रूपक कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न विभागों में जितने भी आईएएस ऑफिसर और अन्य ऑफिसर हैं, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े हुए हैं, वही खेल रहे हैं. सभी की अलग-अलग टीमें हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

8 मई को होगा फाइनल मुकाबलाः रूपक कुमार ने बताया कि आज सिविल ऑडिट की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पीपीएसए को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. लंबे समय के बाद इस प्रकार का आयोजन हो रहा है और माहौल बेहद शानदार है. शनिवार को सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. रविवार 8 मई को रात के समय दूधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.