पटना: बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12795 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,154 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,02, 795 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,59,53,065 सैम्पलों की जांच हुई है.
रिकवरी रेट घटा
राज्य में बीते 24 घंटे में 7533 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 14 हजार 286 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.87 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 68 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2155 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 1848 मरीज मिले हैं.
गया में 1340, सारण में 707, औरंगाबाद में 682, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681, पश्चिमी चंपारण में 347 , मुजफ्फरपुर में 472, पूर्णिया में 397, वैशाली में 384, नवादा में 222, सीवान में 270, पूर्वी चंपारण में 266, कटिहार में 143, मुंगेर में 250, नालंदा में 226, गोपालगंज में 63, सुपौल 286, रोहतास में 252, जमुई में 177, मधेपुरा में 207, शेखपुरा में 35 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 35 से कम मरीज नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: बिहार में मिले 12795 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, 68 की मौत
एनएमसीएच में वर्तमान समय में 404 एक्टिव मरीज मौजूद है और 96 बेड खाली हैं. वर्तमान समय में वेंटिलेटर पर 9 मरीज हैं, जबकि 35 मरीज आईसीयू में एडमिट है और ऑक्सीजन के सपोर्ट पर 275 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में अस्पताल में 11 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिनमें से नौ पटना जिला के रहने वाले थे और एक सिवान जिला और एक जहानाबाद के रहने वाले थे. मृतकों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. रविवार के दिन अस्पताल में 61 नए मरीज एडमिट हुए जबकि 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
बिहार में वैक्सीनेशन अभियान
बिहार में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो रविवार के दिन प्रदेश में 53311 वैक्सीनेशन हुआ हैं जिनमें से 38105 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है, जबकि 15206 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 5641817 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है, जबकि 976212 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ चुका है.