पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है. सरकार के द्वारा लागू प्रतिबंध और पाबंदियों का असर देखने को मिल रहा है. पटना जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था, वहीं अब यह आंकड़ा घटने लगा है. गुरूवार को पटना में 134 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 82,108 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अबतक कुल 7,96,332 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,321 है.
ये भी पढ़ें- Corona in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अच्छी खबर, कोविड मामलों में आ रही स्थिरता
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 82,108 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,96,332 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,321 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/I3dgAnmXqh
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 82,108 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,96,332 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,321 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/I3dgAnmXqh#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 82,108 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,96,332 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 10,321 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/I3dgAnmXqh
24 घंटे के अंदर बिहार में 1034 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों एक्टिव केस का आंकड़ा 10,321 है. समस्तीपुर में नए केसों की संख्या 109 है, जबकि भोजपुर में इसका आंकड़ा 72 है. 24 घंटे में सबसे कम केस जहानाबाद और शेखपुरा में मिले हैं. जहानाबाद और शेखपुरा में 1-1 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुछ जगहों पर कोविड संक्रमण (India Covid19 situation) के मामले कम होने या उनमें कोई परिवर्तन नहीं होने के संकेत मिले है, लेकिन इस प्रवृत्ति पर गौर करने की जरूरत है. सरकार ने कहा कि हालांकि देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. उसने कहा कि संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 1034 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 10,321
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/BR20PyIDi7
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022
Update of the day.
➡️ 1034 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 10,321
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/BR20PyIDi7#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 27, 2022
Update of the day.
➡️ 1034 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 10,321
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/BR20PyIDi7
केंद्र सरकार ने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'स्पष्ट रुझान हैं कि कोविड-19 के कुछ मामलों में ही ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों या आईसीयू बिस्तरों की आवश्यकता हुई. इसके अलावा, कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों और मौत के मामले पहले की लहरों की तुलना में वर्तमान लहर के दौरान बहुत कम हैं.'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP