पटना: बिहार (Bihar) में 24 घंटे में 2603 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30,992 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 99 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 6641 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 316 मरीज पटना (patna) जिले में मिले हैं. वहीं, समस्तीपुर में 123, बेगूसराय में 177, गया में 88, कटिहार 66, औरंगाबाद में 56 और पश्चिमी चंपारण में 29 मरीजों की पहचान हुई है.
ये भी पढ़ें: शर्म भी शरमा जाए! मां के शव को कंधा देने से किया था इनकार, बेटी ने दिया भोज तो पहुंचे 150 लोग
रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 1, 31, 916 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 94.87 प्रतिशत दर्ज किया गया है.