पटना: राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार में बुधवार को 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 104 संक्रमितों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: बगहा में कचरा उठाने वाले ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
24 घंटे में 5,871 नए केस
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,281 संक्रमित हैं. राज्य में पटना सहित छह जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई है. पटना के अलावा बेगूसराय में 249, गया में 232, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217 और समस्तीपुर में 258 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,40,070🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,17,397 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 54,406 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/K9qf9Lrrq1
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 20, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,40,070🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,17,397 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 54,406 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/K9qf9Lrrq1#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 20, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,40,070🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,17,397 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 54,406 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/K9qf9Lrrq1
98 संक्रमितों की मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,977 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4,241 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,871 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 54,406 हो गई है.