पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. हालांकि इसमें कुछ कमी आई है. राज्य में गुरुवार को 7,752 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह से राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 96,277 हो गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 90 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-बिहार में मंगलवार को कोरोना के 10,920 नए मरीजों की हुई पहचान, 24 घंटे में 72 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,752 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 1485 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 211, पूर्वी चंपारण में 139 और बेगूसराय में 173 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 97,664 सैंपलों की जांच की गई.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 97,664🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,30,314 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 96,277 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/FEFsg3Ja5i
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 13, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 97,664🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,30,314 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 96,277 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/FEFsg3Ja5i#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 13, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 97,664🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,30,314 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 96,277 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/FEFsg3Ja5i
90 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3593 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 11008 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 530314 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में गुरुवार को रिकवरी रेट 84.14 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को 83.43 प्रतिशत था.