पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11259 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 110804 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़े- बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस
रिकवरी रेट 80.71 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 109190 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 477389 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 80.71 प्रतिशत है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,09,190🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,77,389 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,10,804 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 80.71 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/rzi35x5fry
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 9, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,09,190🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,77,389 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,10,804 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 80.71 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/rzi35x5fry#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 9, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,09,190🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 4,77,389 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,10,804 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 80.71 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/rzi35x5fry
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3282
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3282 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 1682 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 405, बेगूसराय में 565, वैशाली में 323, पश्चिमी चंपारण 305 और मुजफ्फरपुर में 350 नए कोरोना संक्रमित मिले.