पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13789 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,202 हो चुकी है. अब तक कुल 2,65,29,576 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 10905 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 261 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.10 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2642 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 3024 मरीज मिले हैं.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 95686🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 108202 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.10 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/NH1B9EBpOm
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 1, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 95686🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 108202 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.10 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/NH1B9EBpOm#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 1, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 95686🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 108202 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.10 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/NH1B9EBpOm
अब तक का अपडेट:-
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना सिविल कोर्ट को 12 मई तक बंद कर दिया गया है.
- आज कोरोना वायरस से PMCH में 7 और पटना एम्स में 12 लोगों की मौत हो गई.
- बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार की कोरोना से मौत हो गई. वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बताया गया है कि पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
- शनिवार को NMCH में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गयी. 44 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं.
- बाहुबली नेता एवं आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
कोरोना संक्रमित बीजेपी MLC हरिनारायण चौधरी की मौत, IGIMS मे थे भर्ती
कोरोना का कहर बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना से एक के बाद एक आम से लेकर खास लोगों की मौत हो रही है. BJP MLC हरिनारायण चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. वे IGIMS में इलाज के लिए भर्ती थे. हरिनारायण चौधरी समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे. 2015 में वे विधान परिषद पहुंचे थे. पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने के बाद कोरोना जांच कराई गई थी. जिसमे टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.हरिनारायण चौधरी को काफी मशक्कत के बाद पटना के आईजीआईएमएस के आईसीयू में एडमिट कराया गया था. जहां उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा था. बीती रात उन्होंने आईजीआईएमएस में अंतिम सांस ली.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें
राज्य में बीते 24 घंटे में 10905 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 261 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.10 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,642 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 3024 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत