ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, कहा- जनता झेल रही है चौतरफा मार - लोजपा बिहार

मदन मोहन झा ने कहा कि जब यूपीए सरकार के समय में डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा होता था, तो एनडीए के लोग सड़क पर उतर कर नौटंकी किया करते थे.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:48 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस 29 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए विरोध-प्रदर्शन करेगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बंदी के बाद कीमतों में बेतहाशा वृद्धि केंद्र सरकार की विफलता है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.

सोमवार को राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे से लेकर डीएम कार्यालय तक प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साइकिल चलाकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

'सामाजिक दूरी का किया जाएगा पालन'
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 'कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को बोरिंग रोड चौराहे से लेकर डीएम कार्यालय तक साइकिल चलाकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यूपीए सरकार के समय नौटंकी करती थी एनडीए'
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि 'जब यूपीए सरकार के समय में डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा होता था, तो एनडीए के लोग सड़क पर उतर कर नौटंकी किया करते थे. पिछले 19 दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इससे साफ जाहिर है कि बंदी के बाद से जनता को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की जनता प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के इस कदम से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान सरकार से जनता के हित में किसी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है. वो विपक्ष में हैं और जनता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

लगातार बढ़ रही कीमत
गौरतलब है कि रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा बनी हुई है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में डीजल-पेट्रोल से ज्यादा कीमत पर मिल रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है. हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा नहीं है.

पटना: बिहार कांग्रेस 29 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए विरोध-प्रदर्शन करेगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बंदी के बाद कीमतों में बेतहाशा वृद्धि केंद्र सरकार की विफलता है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.

सोमवार को राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे से लेकर डीएम कार्यालय तक प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साइकिल चलाकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

'सामाजिक दूरी का किया जाएगा पालन'
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 'कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को बोरिंग रोड चौराहे से लेकर डीएम कार्यालय तक साइकिल चलाकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यूपीए सरकार के समय नौटंकी करती थी एनडीए'
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि 'जब यूपीए सरकार के समय में डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा होता था, तो एनडीए के लोग सड़क पर उतर कर नौटंकी किया करते थे. पिछले 19 दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इससे साफ जाहिर है कि बंदी के बाद से जनता को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की जनता प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के इस कदम से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान सरकार से जनता के हित में किसी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है. वो विपक्ष में हैं और जनता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

लगातार बढ़ रही कीमत
गौरतलब है कि रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा बनी हुई है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में डीजल-पेट्रोल से ज्यादा कीमत पर मिल रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है. हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.