पटनाः बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Bihar Congress New President) की नियुक्ति को लेकर जारी कयासबाजी पर विराम लग गया है. मीडिया में प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की तमाम खबरों का पार्टी के सांसद अखिलेश सिंह ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई चर्चा नहीं है. अभी हमलोग पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए 4 नामों की भेजी गई लिस्ट, इनकी नाम पर लग सकती है मुहर
"आप ही लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. अभी चुनाव चल रहा है और चुनाव के वक्त भला अध्यक्ष बदला जाता है? ये सब चुनाव के बाद दिसंबर तक देखा जाएगा." - अखिलेश सिंह, कांग्रेस सांसद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद सांसद अखिलेश सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं बदले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मदन मोहन झा पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी हो, इसे भी वे सुनिश्चित कर रहे हैं. कांग्रेस फिलहाल बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार BJP में बड़े फेरबदल की संभावना, संगठन के कई बड़े पद खाली, ये हैं प्रबल दावेदार...
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. कहा जा रहा था कि बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन जारी है. वहीं, तारिक अनवर, शकील अहमद खान, प्रेमचंद्र मिश्रा और राजेश राम के नाम भी प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से आलाकमान को भेजे जाने की खबरें सामने आई थी. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग चुका है.