ETV Bharat / state

सदाकत आश्रम में कांग्रेस की मैराथन बैठक, पार्टी नेताओं ने RJD के रवैये पर उठाए सवाल - bihar Congress meeting

कांग्रेस नेताओं की नाराजगी पर मदन मोहन झा ने बताया कि अगर पार्टी के किसी नेता को गठबंधन या अन्य किसी भी तरह का कोई शिकायत हो तो, उसे पहले पार्टी फोरम में उठाया जाना चाहिए.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:11 PM IST

पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तय समय पर चुनाव कराए जाने के संकेत दिए हैं. इसके बाद से प्रदेश में वे सभी दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जो अभी तक कोरोना की बात कहकर चुनाव को आगे टालने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सह राजसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं और भावी उम्मीदवारों के नाम को लेकर एक मैराथन बैठक की गई. बैठक में कई कांग्रेस नेताओं ने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के रवैये पर सवाल खड़े किये है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ट्वीट कर राजद की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

मदन मोहन झा ने दी सफाई
इस मामले पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि अगर पार्टी के किसी नेता को गठबंधन या अन्य किसी भी तरह का कोई शिकायत हो तो, उसे पहले पार्टी फोरम पर उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान को सभी बातों की जानकारी है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पूरी तरह से सक्रिय है. उनको महागठबंधन के घटक दलों से किस तरह से बात करनी है. उनको बेहतर तरीके से मालूम हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेस महागठबंधन के साथ ही लड़ेगी चुनाव'
मदन मोहन झा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने चुनाव को लेकर अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया है. कांग्रेस राज्य में चुनाव महागठबंधन में रहकर ही लड़ेगी. वहीं, पार्टी नेताओं की नारजगी पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. इससे पूर्व भी कई मामले का समाधान किया जा चुका है. पार्टी के नेताओं के बयान से महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तय समय पर चुनाव कराए जाने के संकेत दिए हैं. इसके बाद से प्रदेश में वे सभी दल भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जो अभी तक कोरोना की बात कहकर चुनाव को आगे टालने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सह राजसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के नेतृत्व में सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं और भावी उम्मीदवारों के नाम को लेकर एक मैराथन बैठक की गई. बैठक में कई कांग्रेस नेताओं ने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के रवैये पर सवाल खड़े किये है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ट्वीट कर राजद की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

मदन मोहन झा ने दी सफाई
इस मामले पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि अगर पार्टी के किसी नेता को गठबंधन या अन्य किसी भी तरह का कोई शिकायत हो तो, उसे पहले पार्टी फोरम पर उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान को सभी बातों की जानकारी है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पूरी तरह से सक्रिय है. उनको महागठबंधन के घटक दलों से किस तरह से बात करनी है. उनको बेहतर तरीके से मालूम हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेस महागठबंधन के साथ ही लड़ेगी चुनाव'
मदन मोहन झा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने चुनाव को लेकर अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया है. कांग्रेस राज्य में चुनाव महागठबंधन में रहकर ही लड़ेगी. वहीं, पार्टी नेताओं की नारजगी पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. इससे पूर्व भी कई मामले का समाधान किया जा चुका है. पार्टी के नेताओं के बयान से महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.