ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर को पहुंचेंगे पटना, उपचुनाव पर होगा मंथन - Bihar Congress in charge Bhakt Charandas

बिहार कांग्रेस के प्रभारी 10 अक्टूबर को दो दिवसिय दौरे पर पटना आ रहे हैं. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति पर वह चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

भक्त चरण दास दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर को पहुंचेंगे पटना
भक्त चरण दास दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर को पहुंचेंगे पटना
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:08 PM IST

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है. पार्टी ने दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने ये जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें : शाहनवाज की कांग्रेस को नसीहत- 'पाकिस्तान के सुर में सुर ना मिलाए राहुल गांधी'

राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास सबसे पहले बिहार विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस के विधायकों एवं विधान पार्षदों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद लखीमपुर खीरी में हुए किसानों की बर्बर हत्या और हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी पर पार्टी के विधानमंडल सदस्यों से पहले मिलकर और फिर बिहार कांग्रेस के नेताओं से मिल मंत्रणा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

देखें वीडियो

दूसरे दिन वे दो सीटों के उपचुनाव की रणनीति पर पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात देर शाम वें दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इस दौरान ही कांग्रेस अपने उम्मीदवार के प्रचार को लेकर योजना भी बनाएगी और कौन- कौन उनके स्टार प्रचारक होंगे इसकी भी घोषणा की जाएगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस बार कन्हैया कुमार को भी उपचुनाव के प्रचार में मैदान में उतार रही है. अब देखना यह है कि कन्हैया कब-कब और किस किस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने उतरते हैं.

वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने दावा किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल से है. जदयू ने जो उम्मीदवार दिया है उसका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथ नहीं दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जो हालात कुशेश्वरस्थान और तारापुर में बना हुआ है ऐसे हालात में निश्चित तौर पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

वहीं तेजप्रताप यादव के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें भी बहुत कुछ सुना है और कोई भी व्यक्ति हो कोई भी संगठन हो अगर वह कांग्रेस की विचारधारा को सही मानता है और उसके साथ जुड़ना चाहता है तो हम उनका स्वागत करते हैं. कई ऐसे लोगों का भी सहयोग कांग्रेस के उम्मीदवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है जो कि कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

राजेश राठौड़ ने कहा कि जनता भी चाहती है कि कहीं न कहीं इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीतना चाहिए. आम जनता केंद्र और राज्य सरकार के नीति से त्रस्त हो चुकी है. जनता मंहगाई, बेरोजगारी जैसे समस्या से परेशान हैं. एनडीए के खिलाफ वोट करना चाहती है. राजद के उम्मीदवार को लेकर शुरू से ही लोगों की धारणा कुछ और है इसीलिए निश्चित तौर पर जीत कांग्रेस की ही होगी.

इसे भी पढ़ें : बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना

पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) दो दिवसीय दौरे पर 10 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है. पार्टी ने दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने ये जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें : शाहनवाज की कांग्रेस को नसीहत- 'पाकिस्तान के सुर में सुर ना मिलाए राहुल गांधी'

राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास सबसे पहले बिहार विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस के विधायकों एवं विधान पार्षदों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद लखीमपुर खीरी में हुए किसानों की बर्बर हत्या और हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी पर पार्टी के विधानमंडल सदस्यों से पहले मिलकर और फिर बिहार कांग्रेस के नेताओं से मिल मंत्रणा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

देखें वीडियो

दूसरे दिन वे दो सीटों के उपचुनाव की रणनीति पर पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके पश्चात देर शाम वें दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इस दौरान ही कांग्रेस अपने उम्मीदवार के प्रचार को लेकर योजना भी बनाएगी और कौन- कौन उनके स्टार प्रचारक होंगे इसकी भी घोषणा की जाएगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस बार कन्हैया कुमार को भी उपचुनाव के प्रचार में मैदान में उतार रही है. अब देखना यह है कि कन्हैया कब-कब और किस किस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने उतरते हैं.

वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने दावा किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल से है. जदयू ने जो उम्मीदवार दिया है उसका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथ नहीं दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जो हालात कुशेश्वरस्थान और तारापुर में बना हुआ है ऐसे हालात में निश्चित तौर पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

वहीं तेजप्रताप यादव के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें भी बहुत कुछ सुना है और कोई भी व्यक्ति हो कोई भी संगठन हो अगर वह कांग्रेस की विचारधारा को सही मानता है और उसके साथ जुड़ना चाहता है तो हम उनका स्वागत करते हैं. कई ऐसे लोगों का भी सहयोग कांग्रेस के उम्मीदवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है जो कि कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं.

राजेश राठौड़ ने कहा कि जनता भी चाहती है कि कहीं न कहीं इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीतना चाहिए. आम जनता केंद्र और राज्य सरकार के नीति से त्रस्त हो चुकी है. जनता मंहगाई, बेरोजगारी जैसे समस्या से परेशान हैं. एनडीए के खिलाफ वोट करना चाहती है. राजद के उम्मीदवार को लेकर शुरू से ही लोगों की धारणा कुछ और है इसीलिए निश्चित तौर पर जीत कांग्रेस की ही होगी.

इसे भी पढ़ें : बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.