ETV Bharat / state

पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, कहा-'पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में सियासी उठा-पटक के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress in charge Bhakta Charan Das) पटना पहुंच गये हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:25 PM IST

पटना: बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए से निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने भी अपना बयान दिया है. इसी सियासी हलचल के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंच गए हैं. बिहार में पल पल सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है, सभी दलों में मीटिंग्स का दौर तेज होता जा रहा है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में जल्द ही कुच बड़ा होने वाला है.

ये भी पढ़ें-जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस देगी पूरा समर्थन: मदन मोहन झा

पार्टी के कार्यक्रम को लेकर पटना पहुंचे भक्तचरण दास: पटना पहुंचने के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई बैठक नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में चल रहे पदयात्रा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए वो पटना आए हैं. वहीं, बिहार में राजनीतिक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पहले से निर्धारित पार्टी के कार्यक्रम को लेकर बिहार आये हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

"बीजेपी ने संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर देश में समस्याओं का अम्बार लगा दिया है. हमलोग शुरू से ऐसा कहते रहे हैं कि देश को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया जाएगा. आज वो दिख रहा है. जरूरत है कि विपक्ष एक साथ आये और इस सरकार को उखाड़ फेंके, जो जनता के समस्या को दरकिनार कर अपना एजेंडा लोगों पर थोप रहा है. ऐसे में अगर कोई भी पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे साथ आती है तो हम उनका स्वागत करेंगे. इसमे कहीं कोई दिक्क्क्त नहीं है."- भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

नीतीश के स्वागत के लिए कांग्रेस तैयार: बिहार में जिस प्रकार से राजनीतिक गतिविधियां चल रही है. उस गतिविधियों से अनजान बनते हुए भक्तचरण दास ने इतना जरूर कह दिया कि अगर बिहार में महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार की पार्टी आती है तो कांग्रेस उनका पूर्ण समर्थन करेगी. फिलहाल उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस कोई विधायकों की बैठक कर रही है या कोई गतिविधि कांग्रेस पार्टी के अंदर नए समीकरण को लेकर बन रही है, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर महागठबंधन के नेता बैठकर कोई रणनीति तय करेंगे तो कांग्रेस उनका साथ जरूर देगी.

"महागठबंधन में राजद और अन्य दल से बातचीत हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है. हो सकता है कि आलकमान की तरफ से कोई बात हो गई है. सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री की बात हुई है, इसकी सूचना खबरों के माध्यम से मिला है. बीजेपी जिस तरह से देश चला रही है, उसके खिलाफ कोई दल भी कांग्रेस के साथ आना चाहता है तो उनका स्वागत है" -मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण


पटना: बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के एनडीए से निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने भी अपना बयान दिया है. इसी सियासी हलचल के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंच गए हैं. बिहार में पल पल सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है, सभी दलों में मीटिंग्स का दौर तेज होता जा रहा है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में जल्द ही कुच बड़ा होने वाला है.

ये भी पढ़ें-जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस देगी पूरा समर्थन: मदन मोहन झा

पार्टी के कार्यक्रम को लेकर पटना पहुंचे भक्तचरण दास: पटना पहुंचने के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई बैठक नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में चल रहे पदयात्रा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए वो पटना आए हैं. वहीं, बिहार में राजनीतिक संकट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पहले से निर्धारित पार्टी के कार्यक्रम को लेकर बिहार आये हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

"बीजेपी ने संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर देश में समस्याओं का अम्बार लगा दिया है. हमलोग शुरू से ऐसा कहते रहे हैं कि देश को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया जाएगा. आज वो दिख रहा है. जरूरत है कि विपक्ष एक साथ आये और इस सरकार को उखाड़ फेंके, जो जनता के समस्या को दरकिनार कर अपना एजेंडा लोगों पर थोप रहा है. ऐसे में अगर कोई भी पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे साथ आती है तो हम उनका स्वागत करेंगे. इसमे कहीं कोई दिक्क्क्त नहीं है."- भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

नीतीश के स्वागत के लिए कांग्रेस तैयार: बिहार में जिस प्रकार से राजनीतिक गतिविधियां चल रही है. उस गतिविधियों से अनजान बनते हुए भक्तचरण दास ने इतना जरूर कह दिया कि अगर बिहार में महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार की पार्टी आती है तो कांग्रेस उनका पूर्ण समर्थन करेगी. फिलहाल उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कांग्रेस कोई विधायकों की बैठक कर रही है या कोई गतिविधि कांग्रेस पार्टी के अंदर नए समीकरण को लेकर बन रही है, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर महागठबंधन के नेता बैठकर कोई रणनीति तय करेंगे तो कांग्रेस उनका साथ जरूर देगी.

"महागठबंधन में राजद और अन्य दल से बातचीत हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है. हो सकता है कि आलकमान की तरफ से कोई बात हो गई है. सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री की बात हुई है, इसकी सूचना खबरों के माध्यम से मिला है. बीजेपी जिस तरह से देश चला रही है, उसके खिलाफ कोई दल भी कांग्रेस के साथ आना चाहता है तो उनका स्वागत है" -मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.