पटना: महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे के अंदर अगर कोई सरकार नहीं बनती है, तो राष्ट्रपति शासन लगना लगभग तय माना जा रहा है. शिवसेना और बीजेपी की खींचतान अब इतनी बढ़ चुकी है कि विपक्ष भी बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधने लगा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने पूछा कि पराक्रमी अमित शाह के पराक्रम का क्या हुआ? आखिर जो अमित शाह पराक्रमी कहे जाते रहे हैं, वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने में क्यों सफल नहीं हो पा रहे हैं?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अमित शाह की असली परीक्षा हो रही है. कांग्रेस को सरकार बनाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मैंडेट दिया है, कांग्रेस महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठेगी.
क्या बोली रालोसपा
वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बीजेपी को इस बार कड़ा मुकाबला मिला है. अभी तक भाजपा कई राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त या डरा धमका कर सरकार बनाने में सफल रही है. लेकिन इस बार इसमें बीजेपी को कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद गठबंधन में एक साथ उतरी बीजेपी और शिवसेना में सत्ता पाने की होड़ लगी है. चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ है, लेकिन सीएम की कुर्सी को लेकर दोनों दलों के बीच उठापटक जारी है, जिसके चलते सरकार गठन में लगातार देरी हो रही है.