पटना: राज्य के 276 केंद्रों पर शुक्रवार को बिहार बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (BED CET 2021) का आयोजन होगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जाएगी. 1,36,772 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 75525 पुरूष, 61238 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर हैं.
यह भी पढ़ें- पाबंदी के बावजूद पटना गंगा घाट पर चहलकदमी कर रहे लोग, नहीं दिख रही मुस्तैदी
परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राजभवन की ओर से लगातार दूसरी बार सीईटी-बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा 11 शहरों (पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर और मधेपुरा) में ली जाएगी. 117 परीक्षा केंद्र सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. 159 केंद्र पुरुषों के लिए हैं.
परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. परीक्षा केंद्रों को पहले ही सैनिटाइज कर दिया गया है. छात्रों को मास्क पहनने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा के दौरान उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करनी होगी.
बता दें कि बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 बीएड कॉलेजों में 34 हजार सीटों के लिए आयोजित हो रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून थी. लेट फीस के साथ आवेदन आठ जून तक लिया गया. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटि सुधार का भी मौका दिया गया था. यह प्रक्रिया 10 जून तक चली थी.
यह भी पढ़ें- 9 जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक बने बृजेश सिंह मेहता