पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली प्रवास (Nitish Kumar Delhi Visit) पर हैं. मिशन 2024 के तहत सीएम नीतीश कुमार (bihar cm nitish kumar on mission delhi) ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की है. विपक्ष की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार कहे जाने के कयासों के बीच यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के तीसरे दिन नीतीश कुमार कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने मेदांता में जाकर मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन: नीतीश कुमार के विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं. शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के NDA छोड़ने के बाद बदल गया राजनीतिक परिदृश्य, पहले भी दिखा था ऐसा ही नजारा
एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से की बातचीतः इससे पहले नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लेफ्ट नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद नीतीश दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेडीयू के नेता संजय झा भी मौजूद थे.
इस मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- "मेरे घर आने के लिए नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद. शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस सहित देश के कई गंभीर मुद्दों, इन लोगों द्वारा खुलेआम विधायकों को खरीदना और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों के बढ़ते निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई."
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.