पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस के कारण राज्य में चल रहे लगातार लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि जून और जुलाई महीने का फिक्स्ड/ डिमांड चार्ज माफ किया जाए. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने इसके संबंध में उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, ऊर्जा विभाग और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी को पत्र लिखा है.
डिमांड चार्ज माफ करने का आग्रह
पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य के औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्व की भांति जून और जुलाई 2020 का भी फिक्स्ड/ डिमांड चार्ज सरकार माफ करें और केवल विद्युत की वास्तविक खपत का चार्ज करें. राज्य में लॉकडाउन अभी भी जारी है. जिस कारण औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को काफी अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है.
इस्टैब्लिशमेंट खर्च निकालना मुश्किल
ऐसी स्थिति में होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, कोचिंग इंस्टिट्यूट, स्कूल, शिक्षण संस्थान सभी बंद है. सभी को अपना इस्टैब्लिशमेंट खर्च भी निकालना काफी कठिन हो गया है. ऊपर से विद्युत का फिक्स्ड/ डिमांड चार्ज सभी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहा है. जो सभी के लिए अभी देना संभव नहीं है. इसलिए सरकार इस पर विचार करें और 2 माह का फिक्स्ड/ डिमांड चार्ज माफ करें.