पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting Today) करेंगे. मुख्य सचिवालय स्थिति मंत्रिमंडल कक्ष में 4:30 बजे से ये बैठक शुरू होगी. जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. इससे पहले 4 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक हुई थी. अब 14 दिन बाद फिर मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः आज CM नीतीश का जनता दरबार, पंचायती राज-ग्रामीण विकास समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें
कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को कैबिनेट की बैठक की तैयारी के लिए पत्र पहले ही जारी कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण नियंत्रण के बाद मुख्यमंत्री लगातार मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. उससे पहले जब कोरोना था तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कैबिनेट की बैठक हो रही थीं.
मुख्यमंत्री आज जनता दरबार में भी लोगों की शिकायतें भी सुनेंगे. सीएम आज जनता दरबार में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, नगर विकास एवं आवास, पशुपालन, जल संसाधन, कृषि, पीएचइडी सहित कई विभागों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे. कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बावजूद जनता दरबार में अभी भी कोविड-को लेकर काफी सख्ती बरता जा रही है. जनता दरबार के बाद 4:30 बजे अपने मंत्री परिषद के सहयोगियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP