पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद आज शाम में कैबिनेट की बैठक हुई है. बैठक में कुल 17 एजेंडे पर मुहर लगी है. मीठापुर मेहुली एलिवेटेड सड़क के लिए 500 करोड़ की राशि कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है. कृषि विभाग के कृषि निदेशक और जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, इस विभाग में होगा पद सृजन
पेनशानभोगियों के महंगाई भत्ता में इजाफाः इसके अलावा पेनशानभोगी को महंगाई भत्ता में इजाफा किया गया है. पंचम वित्त आयोग वेतन पा रहे कर्मचारियों को 412% डीए मिलेगा. 16% डीए में बढ़ोतरी की गई है. वहीं छठे वित्त आयोग से वेतन पा रहे कर्मचारियों को 212% बढ़ाकर 221% डीए किया गया. इससे पेंशनभोगियों को राहत मिलने की उम्मीद जतायी गयी है.
मीठापुर मेहुली एलिवेटेड सड़कः यह पटना-गया-डोभी 4 लेन हाईवे से जुड़ने वाली और पटना-गया रेललाइन के समानांतर पूरब की तरफ बनने वाली दक्षिणी पटना इलाके की महत्वपूर्ण परियोजना है. इसकी लंबाई 8.86 किमी (6.43 किमी एलिवेटेड) है. यह रोड परियोजना मीठापुर बस स्टैंड के समीप चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे से सिपारा फ्लाईओवर (एनएच-30) तक और परसा से महुली तक जमीन पर बनेगी.
दो अधिकारियों पर गिरी गाजः कैबिनेट की बैठक में जल संसाधन विभाग के एक्जक्यूटिव इंजीनियर प्रेम प्रकाश को पद से बर्खास्त करने पर मुहर लगा दी गयी है. जबकि कृषि विभाग के कृषि निदेशक रविशंकर प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है.