पटना : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का समापन हो गया. बिहार बिजनेस कनेक्ट में 600 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 16 देश के प्रतिनिधि भी बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हुए. दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बिहार सरकार को उम्मीद थी कि लगभग 35000 करोड़ का एमओयू साइन होगा, लेकिन आंकड़ा लगभग 50000 करोड़ से ज्यादा के MoU साइन किए गए. 50 हजार करोड़ में से अकेले अडानी ग्रुप ने 8700 करोड़ के निवेश का भरोसा दिया है.
50 हजार करोड़ के एमओयू साइन : उद्योग विभाग की ओर से पिछले 6 महीने से तैयारी की गई थी. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ विदेश में भी रोड शो किए गए थे. बिहार उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संदीप पौंड्रिक पिछले कई महीनों से तैयारी में जुटे थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान संदीप पौंड्रिक ने कहा कि बिहार में कुल मिलाकर 50 हज़ार 530 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. कल 16 देश के विदेश से आए हुए प्रतिनिधियों, निवेशकों ने हिस्सा लिया. कुल मिलाकर 302 कंपनियों के साथ बिहार सरकार के एमओयू साइन हुए.
''बिहार बदल रहा है और लोगों ने भी शिद्दत के साथ बदलाव को महसूस किया है. बिहार से आने वाले उद्योगपतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. हम उद्योगपतियों को तमाम तरह की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार में विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. उद्योगपतियों को हमने बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण करने का फैसला लिया है. बिहार उद्योगपतियों को खास तौर पर अभिरुचि दिखाना चाहिए, ताकि उनको देखकर दूसरे बड़े उद्योगपति भी बिहार का रुख करें.''- संदीप पौंड्रिक, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग
ये भी पढ़ें-