पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभारंभ किया था. देश के प्रमुख उद्योगपति अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने बिहार में 8700 करोड़ के निवेश की घोषणा की. अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की. इसके बाद बिहार में इन्वेस्टर मीट को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
"बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इतनी खराब है कि यहां के उद्योगपति बाहर जा रहे हैं, तो बाहर से उद्योगपति क्या आएंगे. नीतीश कुमार इन्वेस्टर मीट का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं."- नितिन नवीन, भाजपा विधायक
जदयू पर कसा तंजः नितिन नवीन ने अडाणी ग्रुप द्वारा निवेश की घोषणा पर कहा कि ये लोग अडाणी का विरोध कर रहे थे. उनका सोचना चाहिए ये कंपनियां देश में निवेश करती हैं और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. नीतीश कुमार की बनारस रैली रद्द होने पर जदयू यूपी सरकार पर जगह नहीं देने का आरोप लगा रहा है. इस पर नितिन नवीन तंज कसते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार देश भर में जहां रैली करना चाहते हैं लिख कर दे दें, हम लोग ही परमिशन दे देंगे.' उन्होंने कहा कि जदयू जो आरोप योगी सरकार पर लगा रहा है, वो बिल्कुल गलत है.
इंडिया गठबंधन से चुनौती नहींः नितिन नवीन ने इंडिया गठबंधन से चुनौती मिलने की संभावना को खारिज किया. कहा कि कोई चुनौती नहीं है. इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच मनमुटाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वे लोग आपस में निपट लें. नितिन नवीन का कहना था कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी कांग्रेस से नाराज चल रही है. नितिन नवीन ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुट की बात जहां तक है उसमें कहीं से भी एकजुटता नहीं है. इसलिए ये लोग सिर्फ दिखाने के लिए बैठक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला
इसे भी पढ़ें- 'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज
इसे भी पढ़ें- पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन