ETV Bharat / state

Patna News: भवन निर्माण विभाग के 29 अभियंताओं का हुआ तबादला - building construction department

भवन निर्माण विभाग के 29 इंजीनियरों का तबादला अलग-अलग जिलों में किया गया है. विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

प्रशासन भवन
प्रशासन भवन
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:11 PM IST

पटना: बिहार के भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department Bihar) द्वारा 29 इंजीनियरों का तबादला विभिन्न पदों पर किया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि जून महीने में सभी विभागों द्वारा 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला किया जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर

इन अभियंताओं का हुआ तबादला

  • मनोज कुमार सिंह को भागलपुर अंचल
  • राणा विद्याधारण को पटना अनुश्रवण कोषांग
  • विनय कुमार सिंह को भवन प्रमंडल, भागलपुर
  • मदन कुमार को पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल, पटना
  • विनोद चौधरी को केंद्रीय भवन प्रमंडल, पटना
  • सुधीर कुमार रंजन को गर्दनीबाग भवन प्रमंडल, पटना
  • प्रमोद कुमार को भवन प्रमंडल,किशनगंज
  • नवल किशोर प्रसाद को उप महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना
  • रामावतार नीरज को भवन प्रमंडल, जहानाबाद
  • गजाधर मंडल, भवन प्रमंडल. पूर्णिया
  • अमरजीत कुमार, पश्चिम भवन प्रमंडल. दानापुर
  • अमित कुमार, भवन प्रमंडल, बेगूसराय
  • महेंद्र कुमार, भवन प्रमंडल, सहरसा
  • अभय कुमार सिंह, भवन प्रमंडल, पटना
  • अशोक कुमार पांडे, भवन प्रमंडल, आरा
  • कृष्ण मोहन सिंह, तकनीकी सलाहकार भवन, अंचल दरभंगा
  • रविंद्र नाथ प्रसाद, कर प्रमंडल, पटना इनके पास अग्रिम योजना प्रमंडल पटना का अतरिक्त प्रभार होगा.

यह भी पढ़ें: पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, निकले थे शिक्षा मंत्री का घेराव करने

इनका भी हुआ तबादला

  • रमेश पंडित, भवन प्रमंडल, बेतिया
  • मधुसूदन कुमार कर्ण, भवन प्रमंडल, मुंगेर
  • अजय कुमार वर्मा, भवन प्रमंडल, नालंदा (बिहार शरीफ)
  • कमलेश प्रसाद , भवन प्रमंडल, सीतामढ़ी
  • शोभा नाथ कुमार, भवन प्रमंडल, मधेपुरा
  • रविंद्र कुमार रवि, भवन प्रमंडल, सुपौल
  • ओम प्रकाश, भवन प्रमंडल, अररिया
  • राकेश रंजन, भवन प्रमंडल, कटिहार
  • गौतम कुमार, संरचना प्रमंडल, पटना
  • प्रमोद कुमार, भवन प्रमंडल, सासाराम
  • रवि चंद्र, भवन प्रमंडल, शिवहर में सहायक अभियंता के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पटना: बिहार के भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department Bihar) द्वारा 29 इंजीनियरों का तबादला विभिन्न पदों पर किया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि जून महीने में सभी विभागों द्वारा 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित पदाधिकारियों का तबादला किया जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में 51 हजार बाढ़ प्रभावित फर्जी, लिस्ट से किए गए बाहर

इन अभियंताओं का हुआ तबादला

  • मनोज कुमार सिंह को भागलपुर अंचल
  • राणा विद्याधारण को पटना अनुश्रवण कोषांग
  • विनय कुमार सिंह को भवन प्रमंडल, भागलपुर
  • मदन कुमार को पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल, पटना
  • विनोद चौधरी को केंद्रीय भवन प्रमंडल, पटना
  • सुधीर कुमार रंजन को गर्दनीबाग भवन प्रमंडल, पटना
  • प्रमोद कुमार को भवन प्रमंडल,किशनगंज
  • नवल किशोर प्रसाद को उप महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना
  • रामावतार नीरज को भवन प्रमंडल, जहानाबाद
  • गजाधर मंडल, भवन प्रमंडल. पूर्णिया
  • अमरजीत कुमार, पश्चिम भवन प्रमंडल. दानापुर
  • अमित कुमार, भवन प्रमंडल, बेगूसराय
  • महेंद्र कुमार, भवन प्रमंडल, सहरसा
  • अभय कुमार सिंह, भवन प्रमंडल, पटना
  • अशोक कुमार पांडे, भवन प्रमंडल, आरा
  • कृष्ण मोहन सिंह, तकनीकी सलाहकार भवन, अंचल दरभंगा
  • रविंद्र नाथ प्रसाद, कर प्रमंडल, पटना इनके पास अग्रिम योजना प्रमंडल पटना का अतरिक्त प्रभार होगा.

यह भी पढ़ें: पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, निकले थे शिक्षा मंत्री का घेराव करने

इनका भी हुआ तबादला

  • रमेश पंडित, भवन प्रमंडल, बेतिया
  • मधुसूदन कुमार कर्ण, भवन प्रमंडल, मुंगेर
  • अजय कुमार वर्मा, भवन प्रमंडल, नालंदा (बिहार शरीफ)
  • कमलेश प्रसाद , भवन प्रमंडल, सीतामढ़ी
  • शोभा नाथ कुमार, भवन प्रमंडल, मधेपुरा
  • रविंद्र कुमार रवि, भवन प्रमंडल, सुपौल
  • ओम प्रकाश, भवन प्रमंडल, अररिया
  • राकेश रंजन, भवन प्रमंडल, कटिहार
  • गौतम कुमार, संरचना प्रमंडल, पटना
  • प्रमोद कुमार, भवन प्रमंडल, सासाराम
  • रवि चंद्र, भवन प्रमंडल, शिवहर में सहायक अभियंता के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.