पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 18वां दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से 11 से शुरू होगी. आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा की जायेगी और सदन से उसे पास कराया जाएगा. बिहार दिवस और रामनवमी की छुट्टी के बाद सदन की कार्यवाही आज होगी, बावजूद इसके कई मुद्दों पर आज भी हंगामे के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'नीतीश कुमार को मिलना चाहिए नोबेल प्राइज', पूर्व CM मांझी ने बिहार विधानसभा में उठाई मांग
इन विभागों के मंत्री देंगे जवाब: प्रश्नकाल में आज ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य लाएंगे जिसका उत्तर संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद ध्यान शून्य काल भी होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे और फिर ध्यान कृष्ण भी होगा जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार विस्तृत रूप से उत्तर देगी. दूसरे हाफ में आज गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी, सदस्यों की अनुमति से उसे स्वीकृत कराया जाएगा.
आज भी सदन में हंगामे के आसार: विधानसभा की कार्यवाही 5 अप्रैल तक चलना है. ऐसे में अब 3 दिन ही कार्यवाही बची है, क्योंकि 4 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण छुट्टी रहेगी. विधानसभा की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. एक तरफ महागठबंधन के तरफ से राहुल के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है तो दूसरी तरफ से बीजेपी की तरफ से कानून व्यवस्था और शिक्षकों की बहाली सहित कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आज भी बीजेपी की तरफ से सरकार को घेरने की कोशिश होगी. राहुल गांधी और बढ़ी हुई बिजली के दरों को लेकर वैसे भी सदन में लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है. सदन के अंदर और बाहर दोनों तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष हंगामा कर रहे हैं.
क्या होता है गैर सरकारी संकल्प? : ये एक एसा तरीका जिसके जरिए सदन में सामान्य लोक हित के विषय पर चर्चा हो सकती है. इस संकल्प को सरकार के किसी मंत्री अथवा सदन के अन्य सदस्यों द्वारा पेश किया जा सकता है. जो भी संकल्प गैर-सरकारी सदस्य के जरिए पेश किये जाते हैं उन्हें गैर-सरकारी सदस्यों का संकल्प कहते हैं.