ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने पेश किया 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ का बजट - किसानों के लिए बजट में स्वीकृत राशि

वित्त मंत्री सुशील मोदी ने पेश किया साल 2020-21 का बजट, इस बार बजट का आकार 2 लाख 11 हज़ार 761 करोड़ है.

बिहार बजट
बिहार बजट
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 3:16 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बिहार का बजट पेश किया. खास बात ये है कि बजट का आकार पिछले बार के मुकाबले ज्यादा रहा. सुशील मोदी ने दावा किया कि देश में मंदी के बावजूद बिहार का विकास दर ज्यादा रहा. बता दें कि सुशील मोदी ने 13वीं बार साल 2020-21 का बजट पेश किया है.

LIVE UPDATE

  • IGIMS में 100 बेड का कैंसर संस्थान
  • IGIMS में बेड की संख्या बढ़ाकर 2732
  • बिहार में अब तक 141 सब ग्रिड स्टेशन
  • 1.36 लाख किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली
  • 73 हजार 221 किमी जर्जर बिजली तार बदले गए
  • 2 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को मिले स्मार्ट फोन
  • बिहार में 15 साल में 15 मेडिकल कॉलेज खुले
  • एक महीने के अंदर बिहार के 4 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
  • सारण, पूर्णिया और समस्तीपुर में बन रहे हैं कॉलेज
  • एक महीने के भीतर मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
  • जिंदगी उन्ही को चुनौती देती है, जिनकी औकात होती है कुछ करने की- सुशील मोदी
  • 'बिहार के 8 जिलों के 40 गांवों में वैज्ञानिक कृषि'
  • 12 जिलों में जैविक खेती की योजना- वित्त मंत्री
  • 'कोईलवर पुल के समानांतर पुल का काम पूरा'
  • 'जैन पथ, कांवरिया पथ समेत अन्य सड़कों के लिए 202 करोड़ स्वीकृत'
  • 'अब तक 130 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं'
  • 'पशुपालन विभाग को सात राष्ट्रीय पुरस्कार'
  • '1.36 लाख किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही बिजली'
  • 'बिहार में 1.58 करोड़ विद्युत उपभोक्ता'
  • 39 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दिया गया
  • राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा
  • स्वास्थ्य पर 1937 करोड़ रुपये होंगे खर्च
  • 14 सालों में 10 गुणा हुई बजट में वृद्धि
  • दो लाख आंगनवाड़ी कार्यकता को स्मार्ट फोन दिया.
  • सभी क्षेत्रों में व्यापक कम्प्यूटरीकरण
  • महिलाओं को हमारी सरकार ने तवज्जो दिया.
  • मंदी के बावजूद बिहार का विकास दर 15.01%
  • 8074 चेक डैम बनाए जाएंगे
  • 15 सालों में कोई नरसंहार नहीं हुआ
  • 2005-6 से 2019-20 तक 51 हजार 64 करोड़ सिर्फ स्वास्थ्य पर खर्च हुए- सुमो
  • 2005 से अब तक बिहार में 4 नए मेडिकल कॉलेज
  • गंगा नदी पर हमने 13 पुल बनाए- सुमो
  • राज्य ने 1567 करोड़ राहत के रूप में पीड़ितों को दिया
  • राज्य के 34,750 करोड़ के कर का अनुमान
  • चुनौतियों को हराते हैं हम : सुशील मोदी
  • बिहार बजट 2020-21, 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ रूपये
  • 15 योजना व्यय 5 लाख 21 हजार 236 रुपये हो गया है
  • वित्त वर्ष 20-21- 34 करोड़ राजस्व प्राप्त
  • इस साल पेश किया गया ग्रीन बजट
  • शिक्षा के लिए 35 हजार 191 करोड़ का बजट
  • स्वास्थ्य पर 10 हजार 937 करोड़
  • सड़कों पर 17,435 करोड़
  • सूखा पीड़ितों को 314 करोड़
  • कृषि पर 3,074 करोड़
  • 65 लाख 45 हजार किसानों को राहत दी गई- मोदी
  • हर घर नल का जल पहुंचाने वाला पहला राज्य बिहार- सुमो
  • हर गली में नाली और पक्कीकरण में बिहार देश का पहला राज्य- सुमो
  • 31 मार्च 2020 तक हर घर नल का जल योजना पूरी हो जाएगी
  • बाढ़ में बिहार में बहुत नुकसान हुआ
  • कोसी नदी पर हमारे कार्यकाल में चार पुल बने- सुमो
  • सरकार ने डीजल पर अनुदान की राशि बढ़ाई
  • किसानों को 88 करोड़ डीजल के रूप में प्रदान किये गये

पटना: बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बिहार का बजट पेश किया. खास बात ये है कि बजट का आकार पिछले बार के मुकाबले ज्यादा रहा. सुशील मोदी ने दावा किया कि देश में मंदी के बावजूद बिहार का विकास दर ज्यादा रहा. बता दें कि सुशील मोदी ने 13वीं बार साल 2020-21 का बजट पेश किया है.

LIVE UPDATE

  • IGIMS में 100 बेड का कैंसर संस्थान
  • IGIMS में बेड की संख्या बढ़ाकर 2732
  • बिहार में अब तक 141 सब ग्रिड स्टेशन
  • 1.36 लाख किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली
  • 73 हजार 221 किमी जर्जर बिजली तार बदले गए
  • 2 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को मिले स्मार्ट फोन
  • बिहार में 15 साल में 15 मेडिकल कॉलेज खुले
  • एक महीने के अंदर बिहार के 4 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
  • सारण, पूर्णिया और समस्तीपुर में बन रहे हैं कॉलेज
  • एक महीने के भीतर मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
  • जिंदगी उन्ही को चुनौती देती है, जिनकी औकात होती है कुछ करने की- सुशील मोदी
  • 'बिहार के 8 जिलों के 40 गांवों में वैज्ञानिक कृषि'
  • 12 जिलों में जैविक खेती की योजना- वित्त मंत्री
  • 'कोईलवर पुल के समानांतर पुल का काम पूरा'
  • 'जैन पथ, कांवरिया पथ समेत अन्य सड़कों के लिए 202 करोड़ स्वीकृत'
  • 'अब तक 130 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं'
  • 'पशुपालन विभाग को सात राष्ट्रीय पुरस्कार'
  • '1.36 लाख किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही बिजली'
  • 'बिहार में 1.58 करोड़ विद्युत उपभोक्ता'
  • 39 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दिया गया
  • राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा
  • स्वास्थ्य पर 1937 करोड़ रुपये होंगे खर्च
  • 14 सालों में 10 गुणा हुई बजट में वृद्धि
  • दो लाख आंगनवाड़ी कार्यकता को स्मार्ट फोन दिया.
  • सभी क्षेत्रों में व्यापक कम्प्यूटरीकरण
  • महिलाओं को हमारी सरकार ने तवज्जो दिया.
  • मंदी के बावजूद बिहार का विकास दर 15.01%
  • 8074 चेक डैम बनाए जाएंगे
  • 15 सालों में कोई नरसंहार नहीं हुआ
  • 2005-6 से 2019-20 तक 51 हजार 64 करोड़ सिर्फ स्वास्थ्य पर खर्च हुए- सुमो
  • 2005 से अब तक बिहार में 4 नए मेडिकल कॉलेज
  • गंगा नदी पर हमने 13 पुल बनाए- सुमो
  • राज्य ने 1567 करोड़ राहत के रूप में पीड़ितों को दिया
  • राज्य के 34,750 करोड़ के कर का अनुमान
  • चुनौतियों को हराते हैं हम : सुशील मोदी
  • बिहार बजट 2020-21, 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ रूपये
  • 15 योजना व्यय 5 लाख 21 हजार 236 रुपये हो गया है
  • वित्त वर्ष 20-21- 34 करोड़ राजस्व प्राप्त
  • इस साल पेश किया गया ग्रीन बजट
  • शिक्षा के लिए 35 हजार 191 करोड़ का बजट
  • स्वास्थ्य पर 10 हजार 937 करोड़
  • सड़कों पर 17,435 करोड़
  • सूखा पीड़ितों को 314 करोड़
  • कृषि पर 3,074 करोड़
  • 65 लाख 45 हजार किसानों को राहत दी गई- मोदी
  • हर घर नल का जल पहुंचाने वाला पहला राज्य बिहार- सुमो
  • हर गली में नाली और पक्कीकरण में बिहार देश का पहला राज्य- सुमो
  • 31 मार्च 2020 तक हर घर नल का जल योजना पूरी हो जाएगी
  • बाढ़ में बिहार में बहुत नुकसान हुआ
  • कोसी नदी पर हमारे कार्यकाल में चार पुल बने- सुमो
  • सरकार ने डीजल पर अनुदान की राशि बढ़ाई
  • किसानों को 88 करोड़ डीजल के रूप में प्रदान किये गये
Last Updated : Feb 25, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.