पटना: बिहार बोर्ड पहली बार डीएलएड सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष की परीक्षा लेने जा रहा है. डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2018-20 में नामांकित विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जुलाई से 8 जुलाई तक संस्थानों के प्राचार्य द्वारा होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य समिति की वेबसाइट से 29 जून से 1 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर महाविद्यालय के विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे.
अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद ही महाविद्यालय के प्राचार्य को जमा कर दो जुलाई से 8 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरेंगे और शुल्क जमा करेंगे. 1 जनवरी 2018 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के छात्र-छात्राओं को आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा और इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं होगा.
रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष के लिए ही होगी मान्य
सत्र 2018 में नामांकित विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता उच्चतर माध्यमिक या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किया हो. अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग की स्थिति में न्यूनतम 45% अंक पाए अभ्यर्थी पात्र होंगे. प्रशिक्षण सत्र 2018 के रजिस्ट्रेशन की मान्यता लगातार तीन वर्ष के लिए ही मान्य होगी, यानी 2018 में रजिस्टर्ड विद्यार्थी वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे. 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सत्र 2022 में पंजीयन कराना आवश्यक होगा, अन्यथा परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी.