पटना: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. लगातार दूसरा वर्ष है जब मार्च के महीने में ही बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. पिछले वर्ष भी 31 मार्च को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः Bihar 10th Result 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा कायम, मैट्रिक में TOP 10 में दस स्टूडेंट्स
टॉपर को प्रशस्ति पत्रः बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि लगातार पांच वें वर्ष देश भर में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने रिजल्ट प्रकाशित किया है. उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ एक किंडल इबुक दिया जाएगा.
मिलेगी सहायता राशिः द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल प्रशस्ति पत्र और एक किंडल इबुक दिया जाएगा. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. वहीं चौथे से लेकर दसवीं स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की तरह फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper List: शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, दूसरे स्थान पर दो छात्राएं
रिजल्ट का ब्योराः इस बार 81.04% छात्र हुए सफल. मो रूम्मान अशरफ 489 अंक लाकर 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. टॉप फाइव में 11 छात्र और 10 छात्राएं शामिल है. भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक लाकर 97.2% के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जैनेंद्र कुमार पंडित ने 484 अंक प्राप्त कर 96.8% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वही टॉप 6 टू 10 में 69 परीक्षार्थी शामिल है.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट: इस बार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी के मोबाइल फोन पर उसका रिजल्ट मिल जाएगा. इसके अलावा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और www.result.biharboardonline.com पर भी परिणाम देखा जा सकता है.
परीक्षा की क्रोनोलॉजी: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया और इसके लिए प्रदेश के 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किए गए जहां 1637414 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसमें छात्राओं की संख्या अधिक रही. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 831213 छात्राएं और 806201 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए.