ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020: हिमांशु राज बने टॉपर, थर्ड टॉपर जूली को लड़कियों में पहला स्‍थान - Second Topper Durgesh Kumar

बीते तीन साल में उत्‍तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा था. इस साल ये कम हुआ है. साथ ही अधिकांश टॉपर्स जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से निकले थे. लेकिन इस साल सिमुलतला के केवल तीन परीक्षार्थी ही टॉप 10 में जगह बना सके हैं.

patna
patna
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:15 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसका रिजल्ट खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जारी किया. रोहतास के जनता हाई स्‍कूल के हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 80.59 फीसदी छात्र उतीर्ण हुये. साल 2019 में 80.73 फीसदी परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे थे.

समस्‍तीपुर के एसके हाईस्‍कूल के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर हैं. उन्‍हें 480 अंक मिले हैं. थर्ड टॉपर तीन हैं. भोजपुर के श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्‍थली (आरा) के शुभम कुमार, औरंगाबाद के पटेल हाईस्‍कूल (दाउदनगर) के रणवीर व अरवल की बालिका हाईस्‍कूल की जूली कुमारी, 478 अकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे हैं. लड़कियों के वर्ग में जूली कुमारी टॉपर बनी हैं.

सीतामढ़ी में अंशुमन बने जिला टॉपर
सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव निवासी अंशुमन 475 अंकों के साथ जिला टॉपर बने हैं. अंशुमन के पिता मधेसरा गांव के मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक हैं. उनका नाम भूपेंद्र ठाकुर है. अंशुमन चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं. अंशुमन ने बताया कि कक्षा 9 तक की पढ़ाई उन्होंने गांव के विद्यालय में पूरी करने के बाद दसवीं की पढ़ाई के लिए जागेश्वर हाई स्कूल भूतही में नामांकन कराया था. इस स्कूल में पढ़ाई कर उन्हें यह सफलता हासिल हुई. जिला टॉपर बनने पर अंशुमन कुमार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी सम्मानित किया.

sitamadhi
अंशुमन बने सीतामढ़ी टॉपर

बेगूसराय के दो छात्र टॉप टेन में
बेगूसराय के दो छात्रों ने मैट्रिक रिजल्ट के टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है. बीरपुर प्रखंड के जगदर गांव निवासी शशि कुमार ने 474 अंकों के साथ सातवां स्थान, जबकि छौराही प्रखंड के नारायण पीपर गांव के रहने वाले नवनीत आनंद ने 472 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही शशि कुमार जिला टॉपर भी बने हैं. दो भाइयों में छोटा शशि कुमार आगे चलकर आईटी इंजीनियर बनना चाहता है, जबकि नवनीत दो भाइयों में बड़ा है और वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहता है. शशि कुमार के पिता का देहांत हो चुका है, वहीं उसकी मां आंगनवाड़ी सेविका हैं. नवनीत कुमार के पिता सरकारी शिक्षक हैं. टॉप टेन की सूची में शामिल होने पर दोनों छात्रों के परिवार के साथ-साथ इलाके में भी खुशी का माहौल है. इस दौरान छात्रों के घर वालों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

begusarai
शशि कुमार बने बेगूसराय टॉपर

मधुबनी के विकास कुमार जिले के टॉपर
जिले के लखनौर प्रखंड के सोनेलाल हाईस्कूल जोरला के छात्र विकास कुमार ने सातवां रैंक लाकर जिले के टॉप टेन छात्रों में अपना नाम शामिल किया है. इसके साथ ही वह जिला टॉपर भी बने हैं. विकास कुमार को 474 अंक प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धी पर घर वालों के साथ-साथ आसपड़ोस में भी लोगों ने खुशी का इजहार किया. सभी ने कहा कि विकास ने हमारे जिले का मान बढ़ाया है.

madhubani
मधुबनी के विकास कुमार जिले के टॉपर

समस्तीपुर के दुर्गेश बने दूसरे टॉपर
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के मालती गांव के किसान जय किशोर सिंह का बेटा दुर्गेश कुमार ने बिहार मैट्रिक की परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. दुर्गेश की इस सफलता से जिला वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं उनके गांव में भी काफी खुशी का माहौल है. दुर्गेश की माता फूलकुमारी देवी ने अपने बेटे का मुंह मीठा करा कर उसे बधाई दी. दुर्गेश समस्तीपुर के जितवारपुर कृष्णा हाई स्कूल में पढ़ता है. मैट्रिक परीक्षा में 480 अंक लाकर उसने द्वितीय स्थान हासिल किया. उनके माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़ लिखकर आईएस के पद को सुशोभित करे.

समस्तीपुर
समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बने सेकेंड टॉपर

शेखपुरा
शेखपुरा के सदर प्रखंड के हथियावा गांव निवासी किसान के बेटे निशांत आनंद ने 93% अंक लाकर जिले में टॉप किया. किसान पिता नवीन कुमार तथा गृहिणी माता रामरुची देवी का होनहार बेटा हथियावा हाई स्कूल का छात्र है. निशांत आनंद ने 467 अंक हासिल किये. जिला टॉप करने वाला निशांत कुमार आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है. इस बार शेखपुरा जिले के टॉप फाइव में 4 छात्र व 2 छात्राएं शामिल हैं. 466 अंक पाकर दूसरे स्थान पर हाईस्कूल भादौस की छात्रा धुरी ताती की पुत्री शीतल कुमारी है. वहीं, तीसरे स्थान पर बरबीघा के टाउन उच्च विद्यालय का छात्र रंजन कुमार है, जिसने 462 अंक प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर हाई स्कूल मालदह का छात्र राहुल कुमार है, जिसे 459 अंक प्राप्त हुआ. वहीं पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से हाई स्कूल निमि की छात्रा मुस्कान कुमारी व टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा का छात्र अविनाश कुमार हैं.

sheikhpura
शेखपुरा टॉपर निशांत आनंद

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसका रिजल्ट खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जारी किया. रोहतास के जनता हाई स्‍कूल के हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 80.59 फीसदी छात्र उतीर्ण हुये. साल 2019 में 80.73 फीसदी परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे थे.

समस्‍तीपुर के एसके हाईस्‍कूल के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर हैं. उन्‍हें 480 अंक मिले हैं. थर्ड टॉपर तीन हैं. भोजपुर के श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्‍थली (आरा) के शुभम कुमार, औरंगाबाद के पटेल हाईस्‍कूल (दाउदनगर) के रणवीर व अरवल की बालिका हाईस्‍कूल की जूली कुमारी, 478 अकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे हैं. लड़कियों के वर्ग में जूली कुमारी टॉपर बनी हैं.

सीतामढ़ी में अंशुमन बने जिला टॉपर
सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव निवासी अंशुमन 475 अंकों के साथ जिला टॉपर बने हैं. अंशुमन के पिता मधेसरा गांव के मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक हैं. उनका नाम भूपेंद्र ठाकुर है. अंशुमन चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं. अंशुमन ने बताया कि कक्षा 9 तक की पढ़ाई उन्होंने गांव के विद्यालय में पूरी करने के बाद दसवीं की पढ़ाई के लिए जागेश्वर हाई स्कूल भूतही में नामांकन कराया था. इस स्कूल में पढ़ाई कर उन्हें यह सफलता हासिल हुई. जिला टॉपर बनने पर अंशुमन कुमार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी सम्मानित किया.

sitamadhi
अंशुमन बने सीतामढ़ी टॉपर

बेगूसराय के दो छात्र टॉप टेन में
बेगूसराय के दो छात्रों ने मैट्रिक रिजल्ट के टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाया है. बीरपुर प्रखंड के जगदर गांव निवासी शशि कुमार ने 474 अंकों के साथ सातवां स्थान, जबकि छौराही प्रखंड के नारायण पीपर गांव के रहने वाले नवनीत आनंद ने 472 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही शशि कुमार जिला टॉपर भी बने हैं. दो भाइयों में छोटा शशि कुमार आगे चलकर आईटी इंजीनियर बनना चाहता है, जबकि नवनीत दो भाइयों में बड़ा है और वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहता है. शशि कुमार के पिता का देहांत हो चुका है, वहीं उसकी मां आंगनवाड़ी सेविका हैं. नवनीत कुमार के पिता सरकारी शिक्षक हैं. टॉप टेन की सूची में शामिल होने पर दोनों छात्रों के परिवार के साथ-साथ इलाके में भी खुशी का माहौल है. इस दौरान छात्रों के घर वालों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

begusarai
शशि कुमार बने बेगूसराय टॉपर

मधुबनी के विकास कुमार जिले के टॉपर
जिले के लखनौर प्रखंड के सोनेलाल हाईस्कूल जोरला के छात्र विकास कुमार ने सातवां रैंक लाकर जिले के टॉप टेन छात्रों में अपना नाम शामिल किया है. इसके साथ ही वह जिला टॉपर भी बने हैं. विकास कुमार को 474 अंक प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धी पर घर वालों के साथ-साथ आसपड़ोस में भी लोगों ने खुशी का इजहार किया. सभी ने कहा कि विकास ने हमारे जिले का मान बढ़ाया है.

madhubani
मधुबनी के विकास कुमार जिले के टॉपर

समस्तीपुर के दुर्गेश बने दूसरे टॉपर
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के मालती गांव के किसान जय किशोर सिंह का बेटा दुर्गेश कुमार ने बिहार मैट्रिक की परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. दुर्गेश की इस सफलता से जिला वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं उनके गांव में भी काफी खुशी का माहौल है. दुर्गेश की माता फूलकुमारी देवी ने अपने बेटे का मुंह मीठा करा कर उसे बधाई दी. दुर्गेश समस्तीपुर के जितवारपुर कृष्णा हाई स्कूल में पढ़ता है. मैट्रिक परीक्षा में 480 अंक लाकर उसने द्वितीय स्थान हासिल किया. उनके माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़ लिखकर आईएस के पद को सुशोभित करे.

समस्तीपुर
समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बने सेकेंड टॉपर

शेखपुरा
शेखपुरा के सदर प्रखंड के हथियावा गांव निवासी किसान के बेटे निशांत आनंद ने 93% अंक लाकर जिले में टॉप किया. किसान पिता नवीन कुमार तथा गृहिणी माता रामरुची देवी का होनहार बेटा हथियावा हाई स्कूल का छात्र है. निशांत आनंद ने 467 अंक हासिल किये. जिला टॉप करने वाला निशांत कुमार आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है. इस बार शेखपुरा जिले के टॉप फाइव में 4 छात्र व 2 छात्राएं शामिल हैं. 466 अंक पाकर दूसरे स्थान पर हाईस्कूल भादौस की छात्रा धुरी ताती की पुत्री शीतल कुमारी है. वहीं, तीसरे स्थान पर बरबीघा के टाउन उच्च विद्यालय का छात्र रंजन कुमार है, जिसने 462 अंक प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर हाई स्कूल मालदह का छात्र राहुल कुमार है, जिसे 459 अंक प्राप्त हुआ. वहीं पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से हाई स्कूल निमि की छात्रा मुस्कान कुमारी व टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा का छात्र अविनाश कुमार हैं.

sheikhpura
शेखपुरा टॉपर निशांत आनंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.