पटना: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. परीक्षा के दूसरे दिन भी सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शिक्षा विभाग के तरफ से कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को सेंटर के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजिंग और मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है.
कोरोना से बाधित हुई थी पढ़ाई
परीक्षा का आज दूसरा दिन है पहले दिन भौतिकी का और आज गणित का पेपर हो रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद थे. जिसके कारण छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ी. छात्रों के कहना है कि स्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई अच्छे ढंग से नहीं हो पाई है. हम लोग घर पर ही परीक्षा की तैयारी किये हैं. कल फिजिक्स का पेपर था, पेपर अच्छा हुआ है और आज मैथ का है, यह भी भी ठीक होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: सिलेबस ही नहीं कोरोना और मौसम भी ले रहा है छात्रों की परीक्षा
1473 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा
इस वर्ष बिहार में 13.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं. जिसके लिए 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.