ETV Bharat / state

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान - परीक्षा 2020

बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किये हैं. संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं.

इंटरमीडिएट एग्जाम
इंटरमीडिएट एग्जाम
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:01 AM IST

पटना: बिहार में आज से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा शुरू हो रही है. प्रदेश भर में कुल 1283 केंद्रों परीक्षा करवाई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. सभी केंद्रों पर जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.
परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की दो बार जांच की जाएगी. इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा. अगर परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर पहुंचे, तो केंद्र के बाहर ही उन्हें खोलना होगा, नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले तक ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा.
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी. बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कमर कसी है. ये परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

  • इंटर की परीक्षा दो पालियों में चलेगी.
  • इस बार कुल 12 लाख 5 हजार 390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है.
  • छात्राओं की संख्या- 5 लाख 48 हजार 736
  • छात्रों की संख्या- 6 लाख 56 हजार 654

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश:

  • परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की बारीकी से दो बार जांच की जाएगी.
  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों को हर हाल में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.
  • समय सीमा पर नहीं उपस्थित होने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.
  • परीक्षा को लेकर हर जिले में 4-4 आदर्श केंद्र स्थापित होंगे, जहां परीक्षार्थियों से लेकर वीक्षक और अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी.
  • किसी भी तरह से कदाचार और फर्जीवाड़ा नहीं हो सके इसको लेकर इस बार पहली बार बोर्ड ने नया प्रयोग किया है.
  • सभी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर लगी रहेगी.
  • किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर वीक्षक से संपर्क करना होगा.
  • आधार और प्रवेश पत्र ले जाना न भूले.
  • परीक्षा केंद्र में जाने से पहले खुद की जांच अवश्य कर लें. कहीं गलती से कोई पर्ची या स्लिप पॉकेट में न छूट गई हो.
  • परीक्षा में छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति नहीं है. चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • पारदर्शी बैग लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • जितना जरूरी हो उतने ही रुपये पॉकेट में रखें.

पटना: बिहार में आज से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा शुरू हो रही है. प्रदेश भर में कुल 1283 केंद्रों परीक्षा करवाई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. सभी केंद्रों पर जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.
परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की दो बार जांच की जाएगी. इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा. अगर परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर पहुंचे, तो केंद्र के बाहर ही उन्हें खोलना होगा, नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पहले तक ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा.
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर पांच सौ परीक्षार्थियों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी. बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कमर कसी है. ये परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

  • इंटर की परीक्षा दो पालियों में चलेगी.
  • इस बार कुल 12 लाख 5 हजार 390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है.
  • छात्राओं की संख्या- 5 लाख 48 हजार 736
  • छात्रों की संख्या- 6 लाख 56 हजार 654

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश:

  • परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की बारीकी से दो बार जांच की जाएगी.
  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों को हर हाल में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.
  • समय सीमा पर नहीं उपस्थित होने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.
  • परीक्षा को लेकर हर जिले में 4-4 आदर्श केंद्र स्थापित होंगे, जहां परीक्षार्थियों से लेकर वीक्षक और अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी.
  • किसी भी तरह से कदाचार और फर्जीवाड़ा नहीं हो सके इसको लेकर इस बार पहली बार बोर्ड ने नया प्रयोग किया है.
  • सभी उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर लगी रहेगी.
  • किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर वीक्षक से संपर्क करना होगा.
  • आधार और प्रवेश पत्र ले जाना न भूले.
  • परीक्षा केंद्र में जाने से पहले खुद की जांच अवश्य कर लें. कहीं गलती से कोई पर्ची या स्लिप पॉकेट में न छूट गई हो.
  • परीक्षा में छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति नहीं है. चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • पारदर्शी बैग लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • जितना जरूरी हो उतने ही रुपये पॉकेट में रखें.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 3, 2020, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.