पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 26 अप्रैल से होगी, जो आठ मई तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए राज्य में 105 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 56,435 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे, जिसमें 26,795 छात्राएं एवं 29,640 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Patliputra University: सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट फंसा, 1st ईयर क्लियर किए बिना ली 3rd ईयर की परीक्षा
अधिसूचना जारीः इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई. इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. अर्थात यह परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे. शेष 50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में भाग लेंगे. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3,718 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
आधा घंटा पहले हॉल में करना है प्रवेशः परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से होगी. द्वितीय पाली 2ः00 बचे से होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी अथवा मैग्नेटिक घड़ी पहन कर आना वर्जित है. परीक्षार्थी मात्र सुई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकेंगे.
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गएः परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी. इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. हर 25 से परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में कम से कम दो वीक्षक रहेंगे.
मोबाइल फोन लेकर जाने की मनाहीः परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लाना या प्रयोग करना वर्जित है. समिति द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या वह भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्टैंड फोटो से उसकी पहचान की जाएगी. रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी.
26 को इस विषय की परीक्षाः परीक्षा में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड जैसे a,b,c,d में रहेंगे. खास बात यह कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा. 26 अप्रैल को प्रथम पाली विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली जीव विज्ञान, इतिहास तथा वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल विशेष परीक्षा 2030 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. जो 26 अप्रैल से आठ मई तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम नंबर 0612 22 32 227, 0612 2232257 पर सूचित करें.