मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आगामी 26 नवंबर को पैक्स का चुनाव होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज है. दूसरी ओर मसौढ़ी प्रखंड के नदौल पंचायत में मतदान केंद्र में हुए बदलाव से आक्रोशित मतदाताओं ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पंचायत मुख्यालय में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग की है.
6 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र: नदौल पंचायत के सरपंच मनोज कुमार यादव ने कहा कि कई वर्षों से नदौल पंचायत के मुख्यालय में ही पैक्स का मतदान केंद्र हुआ करता था. हालांकि इस बार नदौल पंचायत से 6 किलोमीटर दूर जमालपुर गांव में दो मतदान केंद्र बना दिए गए हैं. जिससे मतदाताओं को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
"नदौल पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र ही रहने की मांग को लेकर विरोध जताया जा रहा है. एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के समक्ष बूथ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. जमालपुर गांव के बजाय नदौल पंचायत में मतदान केंद्र बनाने की मांग हैं."-मनोज कुमार यादव, सरपंच, नदौल
मामले की होगी जांच: कहा कि ज्यादा दूर रहने के कारण दबंग के द्वारा मारपीट जैसी हिंसक घटनाएं हो सकती है, ऐसे में संवेदनशील जगह होने के कारण आम मतदाताओं को काफी परेशानी है. विरोध प्रदर्शन करते पहुंचे एसडीएम कार्यालय के पास लोगों ने अपनी मांग रखी है. विरोध को लेकर एसडीएम ने कहा कि इतनी संख्या में आने की कोई जरूरत नहीं थी, मामले की जांच की जाएगी.
"हर मतदाताओं को अपना मत देने का अधिकार है. अनुमंडल प्रशासन हर मतदाताओं को वोट दिलाने में उन्हें मदद करेगा. कोई दबंग कहीं भी दबंगता नहीं दिखाएंगे. दिए गए आवेदन पर जांच होगी."-अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी
पढ़ें-PACS By Election 2023:- कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पारथु पैक्स उपचुनाव जारी, महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह