पटना: बिहार बोर्ड ने मंगलवार को एक नई विषय योजना लागू किया है. वर्ष 2019-21 से इंटर के आर्टस, साइंस और कॉमर्स के स्ट्रीम के साथ-साथ एक एक्सट्रा विषय जोड़ी जाएगी. इसकी घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की है.
दरअसल, सत्र 2019-21 से इंटरमीडिएट की परीक्षा 500 अंक के साथ-साथ एक एक्सट्रा विषय लागू कर दी गई है. इससे लोगों में वोकेशनल कोर्स के प्रति रुची बढ़ेगी. ऐसा माना जाता है कि कई छात्रों को वोकेशनल की पढ़ाई करने की रुची होती है. लेकिन, पाठ्यक्रम में कोई विकल्प नहीं होने के कारण छात्र सिर्फ अफसोस कर रह जाते थे. लेकिन, बोर्ड के इस आदेश से छात्रों में वोकेशनल कोर्स के प्रति ज्यादा रुझान देखने को मिल रही है.
बीएसईबी की साइट पर लें जानकारी
भाषा विषय-1 और भाषा विषय-2 के अतिरिक्त निम्नलिखित विषय ले सकते हैं. पहले से देखा जा रहा था कि राज्य में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने में काफी कम संख्या में विद्यार्थी इच्छुक रहते थे. जिसको लेकर यह कोर्स की नई विषय योजना लागू किया गया है. व्यवसायिक शिक्षा के सभी ट्रेड तथा रिलेटेड सब्जेक्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
ऐच्छिक विषय :-
प्रथम पत्र : फाऊंडेशन कोर्स (100अंक)
द्वितीय पत्र: व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड(50 सैद्धांतिक+50प्रायोगिक)
तृतीय पत्र:- व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड(50 सैद्धांतिक +50 प्रायोगिक)