पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2021 के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में 78 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : 471 अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बनी सुनंदा, सुनिए उनकी सफलता की कहानी
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर कुल 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 77.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 91.48 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.
इंटर के नतीजों में बेटियों का जलवा
आनंद किशोर ने कहा कि तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं. कला संकाय में खगड़िया की मधु व जुमई के सिमुलतला आवासीय स्कूल के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं. दोनों को कुल 463 अंक (92.6 फीसदी) अंक मिले हैं. इसी तरह नालंदा की सोनाली कुमारी विज्ञान संकाय में सबसे अधिक 471 अंक लाकर टॉपर बनी हैं. वाणिज्य संकाय में औरंगाबाद की रहने वाली सुगन्धा ने भी 471 अंक लाकर राज्य टॉपर बनी हैं. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बीएसईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम समय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए बधाई दी.
ये भी पढ़ें : सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर
इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb और biharboardonline.com पर देख सकते हैं. बता दें कि साल 2020 में बिहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस बार मात्र 40 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया.
12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल 13.5 छात्र
बीएसईबी ने कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित कराई गई थी. इस साल, लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं, जबिक 6.46 लाख लड़कियां हैं.
ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: खगड़िया की मधु भारती बनी इंटर आर्ट्स टॉपर, बनना चाहती है IAS
तीनों संकाय का रिजल्ट जारी
परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि सबमिट कर अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है.
कराया गया था इंटर टॉपर्स का वेरिफिकेशन
इससे पहले मंगलवार को बोर्ड में टॉपर्स का वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया था. कोविड-19 के संक्रमण काल में भी बोर्ड सबसे पहले परिणाम घोषित किया है. सबसे पहले इंटर का रिजल्ट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर देख सकते हैं.