पटना: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं बिहार में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कार्यकर्ताओं और विधायक भी इस मामले को लेकर आक्रोशित हो उठे हैं. इसी क्रम में बीजेपी कार्यालय से बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा और प्रेम रंजन पटेल ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.
बीजेपी कार्यालय से पटना आयकर गोलंबर तक विरोध मार्च करते हुए विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से डायमंड हर्बल जाने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गाड़ी पर हमला हुआ था. इसको लेकर शुक्रवार को पटना में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.
'बीजेपी नेताओं पर हमले करवा रहीं ममता बनर्जी'
आयकर गोलंबर पर ममता बनर्जी का पुतला दहन करने के बाद बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर हुआ हमला गलत है. ममता बनर्जी का यह रवैया कहीं से सही नहीं है. ममता बनर्जी की सरकार ने वहां की जनता को प्रताड़ित किया और अब बीजेपी के नेताओं पर लगातार हमला करवा रही हैं.
पश्चिम बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन : बीजेपी
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सरकार का रवैया नहीं सुधरा तो वहां की जनता इस बार बीजेपी की सरकार बनाकर उनको जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.