पटना: बिहार भाजपा के कई नेता पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगे. बिहार चुनाव में जीत के बाद अब भाजपा के नेता बंगाल चुनाव को फतह करने की तैयारी में जुटे हैं.
पश्चिम बंगाल के कई सीमावर्ती जिले बिहार की सीमा से लगते हैं. ऐसे में सीमावर्ती जिलों के नेताओं की भूमिका भी अहम होगी. बिहार भाजपा से तमाम केंद्रीय नेताओं के अलावा सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और संजय जायसवाल सरीखे नेता चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.
कैबिनेट की पहली बैठक में चुनावी वादा पूरा
भाजपा के महामंत्री और विधायक संजीव चौरसिया ने कहा "बंगाल में अराजकता का माहौल है. वहां की जनता बदलाव चाहती है. जनता देख रही है कि भाजपा मजबूत विकल्प है. बंगाल चुनाव में बिहार भाजपा के ढेरों नेता प्रचार के दौरान जाएंगे."
"बिहार विधानसभा चुनाव में जनता से हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. हमने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. हमने बिहार के लोगों को फ्री वैक्सीन देने का वादा किया था. इसपर भी कैबिनेट में मुहर लग गई. बंगाल में भी भाजपा जनता से जो वादे करेगी उसे पूरा करेगी."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा