पटना: चुनावी रणनीति के तहत दानापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिन लोगों को लालू यादव ने सम्मान नहीं दिया, उन्हें भाजपा ने सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी आशा सिन्हा के समर्थन में वोट करने की अपील भी की.
'जेल में हैं भ्रष्टाचारी नेता'
मौके पर सांसद राम कृपाल यादव ने कहा आशा सिन्हा के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि एनडीए शासन काल में प्रदेश में कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जिन लोगों ने 15 साल तक बिहार में राज कर भ्रष्टाचार कर अपनी संपत्ति बढ़ाई वैसे नेता जेल में हैं.
तीन चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.