पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पुलिस बिल को लेकर सदन में विपक्षी विधायकों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर आज राजद की ओर से बिहार बंद बुलाया गया है. इसी को लेकर अब राजद के बड़े नेता भी बंद को सफल बनाने को लेकर सड़कों पर उतरने लगे हैं.
सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार दोनों को आड़े हाथों लेकर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना के भी डाक बंगला चौराहा पर राजद कार्यकर्ताओ की भीड़ बैनर पोस्टरों के संग दिखने लगी है.
इसे भी पढ़े:बिहार बंद: पटना के मसौढ़ी में सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जनता लेगी बदला...
इसी दौरान कार्यकर्ताओं के संग मौजूद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने इस बंद को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बंद बताया. विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कुआ है उसका बदला जनता लेगी. क्योंकि लात- घुसे जनता के प्रतिनिधियों पर बरसाए गए हैं, यानि जनता पर बरसाए गए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण और लोकतंत्र की हत्या नहीं हाेने दी जाएगी.
जब उनसे पूछा गया कि सीएम ने तो पुलिस को क्लीनचीट दे दी है? इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम के क्लीनचीट देने से कुछ नहीं होगा. सबने देखा है, मीडिया के पास भी फुटेज है. जनता ने सब देखा है.
'डबल इंजन की सरकार से जनता का विकास नहीं हुआ, जनता का भला नहीं हुआ, बल्कि इस डबल इंजन को जनता पर ही चढ़ा कर पीसने का काम किया गया है’ — मृत्युंजय तिवारी'
मिला जुला असर दिख रहा...
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत बंद के साथ बिहार बंद को सफल बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया था. आज बिहार बंद का विभिन्न जिलों में मिला जुला असर दिख रहा है. हालांकि अभी भी राजद की ओर से कोई बड़ा नेता सड़क पर नहीं दिख रहा है.