पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को जबरदस्ती बाहर निकाले जाने के बाद से विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इसका खासा असर मसौढ़ी में भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका
मसौढ़ी के कई प्रखंडों में राजद, कांग्रेस और भाकपा माले के नेता और समर्थक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नेता और समर्थक सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार पर लगाये कई आरोप
प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि बिहार सरकार के निर्देश पर विपक्ष के विधायकों को पीटा गया है. महिला विधायकों के साथ बदसलूकी की गई. वहीं, सीएम नीतीश कुमार चुपचाप देखते रहे. उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. खेद तक नहीं जताया. साथ ही बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक को पारित करवा लिया. इसलिए हमने बिहार बंद किया है.