नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ( Vijay Sinha ) ने जदयू विधायक गोपाल मंडल ( JDU MLA Gopal Mandal ) से जुड़े विवाद पर कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतकर आते हैं. विधायकों पर सभी की नजर रहती है. सभी विधायकों को अपने समाज, अपने राज्य की गरिमा को बनाकर रखना चाहिए.
स्पीकर ने कहा कि गोपाल मंडल से संबंधित जो घटना है, अगर वह विधानसभा के आचार समिति के पास आती है तो मामले की जांच होगी. अगर जांच में दोषी पाए जाएंगे तो कार्रवाई होगी. हम लोग अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. उम्मीद है कि उनके जो दल के नेता हैं, वह भी पूरे मामले का संज्ञान ले रहे होंगे.
ये भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
वहीं, बिहार के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने ट्रेन में उनकी आपत्तिजनक तस्वीर जो वायरल हुई है उस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि लूज मोशन हो रहा था. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. पेट खराब था इसलिए वह अंडरवियर और बनियान में ही टॉयलेट चले गए थे. तबीयत खराब थी इसलिए मैंने ऐसा किया.
बता दें कि पटना नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अंडरवियर और बनियान पहनने पर विवाद को लेकर गोपाल मंडल के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है. उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे जहानाबाद के हुलासपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद पासवान ने दिल्ली पहुंचने पर नई दिल्ली के जीआरपी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली
प्रहलाद पासवान ने कहा है कि विधायक न केवल अंडरवियर और बनियान में थे बल्कि उन्होंने शराब पी रखी थी. जब बोगी में महिला यात्रियों का ख्याल रखते हुए कम से कम उनको गमछा लपेटने को कहा तो वह गुस्सा हो गया. वह और उनके साथ जो लोग थे. मेरे साथ मारपीट की. गालियां दी. सोने की चेन और मेरे दोनों हाथों की अंगूठी भी छीन ली.
वहीं, जो तस्वीर वायरल हुई है उसपर गोपाल मंडल ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. लूज मोशन हो रहा था. इसी कारण वे उसी अवस्था में बाथरूम चले गए. उन्होंने कहा कि प्रह्लाद पासवान से मैंने माफी भी मांगी थी और यह भी दावा किया कि बोगी में कोई भी महिला यात्री नहीं थी. गोपाल मंडल यह कह रहे हैं कि प्रहलाद पासवान ने शराब पी रखी थी.
ये भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
बता दें कि गोपाल मंडल आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब ट्रेन वाली घटना ने उनको पूरे देश भर में सुर्खियों में ला दिया है. उनसे जुड़ा जो मौजूदा विवाद है, इस पर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. विपक्ष का कहना है कि गोपाल मंडल ने बिहार को शर्मसार किया है.