ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण - Vijay Sinha meets PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और इसने समय-समय पर देश ही नहीं संपूर्ण विश्व को सही राह दिखलाया है. उन्होंने कहा कि बिहार असाधारण मेधा और श्रमशीलता की धरती है. बिहार को आगे बढ़ाने से ही देश आगे बढ़ेगा.

Vijay Sinha
Vijay Sinha
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:18 PM IST

पटना: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनसे बिहार में चल रहे विकास कार्यों और सदन की सकारात्मक कार्यवाहियों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मंगल पांडेय, बताया बिहार के 'स्वास्थ्य' का हाल

विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्त, वरदान से युक्त और सामाजिक सम्मान कार्यक्रम पर समाज की जागरुकता हेतु अभियान की होने वाली शुरुआत पर वृहद रूप से चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक जनहित में सामाजिक सुधार वाले इस अभियान की शुरुआत किये जाने हेतु अपनी सहमति दी और कहा कि इस अभियान की शुरुआत से एक सामाजिक क्रांति आयेगी.

विधान सभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और इसने समय-समय पर देश ही नहीं संपूर्ण विश्व को सही राह दिखलाया है.

ये भी पढ़ें: गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'

पीएम मोदी ने कहा कि हमें पारस्परिक सौहार्द बनाते हुए आपसी भाईचारा को बनाकर रखना होगा. सबका साथ और सबका विकास आज समय की जरूरत है. बिहार असाधारण मेधा और श्रमशीलता की धरती है. बिहार को आगे बढ़ाने से ही देश आगे बढ़ेगा.

पटना: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनसे बिहार में चल रहे विकास कार्यों और सदन की सकारात्मक कार्यवाहियों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मंगल पांडेय, बताया बिहार के 'स्वास्थ्य' का हाल

विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्त, वरदान से युक्त और सामाजिक सम्मान कार्यक्रम पर समाज की जागरुकता हेतु अभियान की होने वाली शुरुआत पर वृहद रूप से चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक जनहित में सामाजिक सुधार वाले इस अभियान की शुरुआत किये जाने हेतु अपनी सहमति दी और कहा कि इस अभियान की शुरुआत से एक सामाजिक क्रांति आयेगी.

विधान सभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और इसने समय-समय पर देश ही नहीं संपूर्ण विश्व को सही राह दिखलाया है.

ये भी पढ़ें: गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'

पीएम मोदी ने कहा कि हमें पारस्परिक सौहार्द बनाते हुए आपसी भाईचारा को बनाकर रखना होगा. सबका साथ और सबका विकास आज समय की जरूरत है. बिहार असाधारण मेधा और श्रमशीलता की धरती है. बिहार को आगे बढ़ाने से ही देश आगे बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.