ETV Bharat / state

विधायकों के आवास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की उच्च स्तरीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों के आवास को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की. भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 246 फ्लैट्स का निर्माण हो रहा है. 190 पर काम शुरू कराया गया. उसमें से 100 फ्लैट का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है. 62 फ्लैट मैं बहुत ज्यादा काम नहीं बचा है.

vijay kumar sinha
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:12 PM IST

पटना: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों के आवास को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में भवन निर्माण मंत्री के साथ अधिकारी और अभियंता भी मौजूद थे. पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के लिए बन रहे आवास का भी निरीक्षण किया था और उसी समय कहा था कि जल्द ही बैठक कर पूरी स्थिति के बारे में जानकारी लूंगा और विधायकों को आवास मिले उसका पूरा प्रयास करूंगा. उसी दिशा में विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक कर कई निर्देश दिया है.

पटना के आर ब्लॉक के नजदीक विधायकों के फ्लैट का निर्माण हो रहा है, लेकिन एजेंसी ने बीच में ही काम रोक दिया है. मामला कोर्ट में है. पहले भी कई विधायकों को किराए के मकान में रहना पड़ा था अब नवनिर्वाचित विधायकों के लिए भी आवास बड़ी समस्या है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर अब काम शुरू कर दिया है.

246 फ्लैट्स का हो रहा निर्माण
भवन निर्माण मंत्री के साथ भवन निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता के साथ विजय सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक कर विधायकों के लिए बन रहे भवन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 246 फ्लैट्स का निर्माण हो रहा है. 190 पर काम शुरू कराया गया. उसमें से 100 फ्लैट का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है. 62 फ्लैट मैं बहुत ज्यादा काम अब नहीं बचा है. विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 62 फ्लैट्स का निर्माण यथाशीघ्र पूरा कर सचिवालय को जानकारी दें. इसके साथ ही विधान पार्षदों के आवासों को विधानसभा पूल में आवंटित करने का भी निर्देश दिया.

वरीयता आधार पर मिलेगा विधायकों को आवास
विधानसभा पुल में जो आवास अभी हैं उसे वरीयता के आधार पर विधायकों को आवंटित किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. बजट सत्र में विधायकों को पटना में रहना होगा. उन्हें परेशानी न हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कोशिश शुरू की गई है. ऐसे यह भी तय है कि बड़ी संख्या में विधायकों को किराए के मकान में अभी रहना होगा.

पटना: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों के आवास को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में भवन निर्माण मंत्री के साथ अधिकारी और अभियंता भी मौजूद थे. पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के लिए बन रहे आवास का भी निरीक्षण किया था और उसी समय कहा था कि जल्द ही बैठक कर पूरी स्थिति के बारे में जानकारी लूंगा और विधायकों को आवास मिले उसका पूरा प्रयास करूंगा. उसी दिशा में विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक कर कई निर्देश दिया है.

पटना के आर ब्लॉक के नजदीक विधायकों के फ्लैट का निर्माण हो रहा है, लेकिन एजेंसी ने बीच में ही काम रोक दिया है. मामला कोर्ट में है. पहले भी कई विधायकों को किराए के मकान में रहना पड़ा था अब नवनिर्वाचित विधायकों के लिए भी आवास बड़ी समस्या है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर अब काम शुरू कर दिया है.

246 फ्लैट्स का हो रहा निर्माण
भवन निर्माण मंत्री के साथ भवन निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता के साथ विजय सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक कर विधायकों के लिए बन रहे भवन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 246 फ्लैट्स का निर्माण हो रहा है. 190 पर काम शुरू कराया गया. उसमें से 100 फ्लैट का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है. 62 फ्लैट मैं बहुत ज्यादा काम अब नहीं बचा है. विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 62 फ्लैट्स का निर्माण यथाशीघ्र पूरा कर सचिवालय को जानकारी दें. इसके साथ ही विधान पार्षदों के आवासों को विधानसभा पूल में आवंटित करने का भी निर्देश दिया.

वरीयता आधार पर मिलेगा विधायकों को आवास
विधानसभा पुल में जो आवास अभी हैं उसे वरीयता के आधार पर विधायकों को आवंटित किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. बजट सत्र में विधायकों को पटना में रहना होगा. उन्हें परेशानी न हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कोशिश शुरू की गई है. ऐसे यह भी तय है कि बड़ी संख्या में विधायकों को किराए के मकान में अभी रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.