पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बन चुकी है. लेकिन अभी भी कई ऐसे विधायक हैं, जिन्हें आवास उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसे लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने वीरचंद पटेल पथ स्थित निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन विधायक आवास की स्थिति देखने वे यहां पहुंचे हैं.
"नए विधायकों को जल्द से जल्द आवास दिलाने के लिए हम प्रयासरत हैं. निर्माणाधीन विधायक आवास के काम की प्रगति का निरीक्षण करने हम यहां पहुंचे हैं. इसे लेकर 4 जनवरी को बैठक बुलाई गई है."- विजय सिन्हा ,अध्यक्ष, बिहार विधान सभा
निर्माण में हो रही देरी पर की जाएगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों की समस्या के समाधान को लेकर बैठक बुलाई गई है. इसमें विधायकों को कैसे जल्द से जल्द आवास मुहैया कराया जाए इस पर चर्चा होगी. साथ ही विधायक आवास के निर्माण में हो रही देरी और इससे जु़ड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को आवास नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही आवास दिया जाएगा.
जर्जर हो गई भवनों की स्थिति
बता दें कि वीरचंद पटेल पथ में विधायक आवास का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक आवास का निर्माण कार्य काफी दिनों से रुका हुआ है. इससे तैयार सभी भवनों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. यहां स्थित भवन अभी रहने लायक नहीं हैं.