ETV Bharat / state

Bihar Monsoon Session: अगले 4 दिनों तक नहीं चलने दिया जाएगा विधानसभा का मानसून सत्र- बीजेपी का ऐलान - etv bharat

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. तेजस्वी यादव के इस्तीफे और नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ बीजेपी ने आगे भी हंगामा जारी रखने का ऐलान किया है और कहा है कि अगले 4 दिनों तक भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का मानसून सत्र नहीं चलने देगी..

Bihar Monsoon Session
Bihar Monsoon Session
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 1:21 PM IST

बिहार विधानसभा मुख्य सचेतक जनक सिंह

पटना: भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. दरअसल बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन बड़े हंगामे के आसार थे. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की जो रणनीति बनाई थी, उस प्लान के तहत सभी विधायक विधानसभा में पहुंचे.

पढ़ें- Bihar Monsoon Session:'एक ही केस में बार-बार चार्जशीट', राबड़ी देवी का PM नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला

बीजेपी का तेजस्वी यादव पर हमला: सदन पटल पर अनुपूरक बजट की कॉपी रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर दिया गया. बीजेपी विधानसभा मुख्य सचेतक जनक सिंह ने यह सवाल उठाया कि अब तक के नीतीश कुमार के शासनकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई चार्जशीटड व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहा हो तो तेजस्वी यादव पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

"चार्जशीटेड व्यक्ति को शीघ्र बर्खास्त किया जाए. शिक्षकों की मांगों को भी मानना पड़ेगा. उनसे सेवा लेने के बाद अब बीपीएससी में बैठने के लिए बाधित किया जा रहा है. 13 जुलाई को हम बिहार विधानसभा कूच करेंगे. सदन नहीं चलने देंगे."- जनक सिंह, मुख्य सचेतक, बिहार विधानसभा

'चार्जशीटेड व्यक्ति विधानसभा की कार्यवाही में शामिल': जनक सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं, इसके बावजूद वह विधानसभा में आए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपने पास बैठाया है. बीजेपी बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक जनक सिंह से संवाददाता बृजम पांडे ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब तक के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि कोई चार्जशीटेड व्यक्ति विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुराना रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी किसी भी नेता पर दोषारोपण होता था तो उनसे इस्तीफा ले लिया करते थे. लेकिन आज मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं. इसके बावजूद वह नीतीश कुमार के बगल में बैठे रहे.- जनक सिंह, मुख्य सचेतक, बिहार विधानसभा

'नहीं चलने देंगे विधानसभा की कार्यवाही': जनक सिंह ने यह भी आरोप लगाया नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से बचाने के लिए और विपक्ष के आक्रोश को देखते हुए खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर तेजस्वी यादव को विधानसभा लाए थे. जनक सिंह ने साफ कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से नहीं हटाते हैं. उनसे इस्तीफा नहीं लेते हैं. विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.

ईटीवी भारत की तरफ से जब जनक सिंह से यह पूछा गया आम लोगों के सवालों का क्या होगा? जो समस्याएं हैं प्रदेश में उन समस्याओं का समाधान कैसे होगा? इस पर जनक सिंह ने साफ कहा कि इस मामले से बड़ा कोई मामला नहीं है. जब तक तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं दे देते, मुख्यमंत्री उन्हें हटा नहीं देते, तब तक सदन नहीं चलने देंगे.

बिहार विधानसभा मुख्य सचेतक जनक सिंह

पटना: भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. दरअसल बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन बड़े हंगामे के आसार थे. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की जो रणनीति बनाई थी, उस प्लान के तहत सभी विधायक विधानसभा में पहुंचे.

पढ़ें- Bihar Monsoon Session:'एक ही केस में बार-बार चार्जशीट', राबड़ी देवी का PM नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला

बीजेपी का तेजस्वी यादव पर हमला: सदन पटल पर अनुपूरक बजट की कॉपी रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर दिया गया. बीजेपी विधानसभा मुख्य सचेतक जनक सिंह ने यह सवाल उठाया कि अब तक के नीतीश कुमार के शासनकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई चार्जशीटड व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहा हो तो तेजस्वी यादव पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

"चार्जशीटेड व्यक्ति को शीघ्र बर्खास्त किया जाए. शिक्षकों की मांगों को भी मानना पड़ेगा. उनसे सेवा लेने के बाद अब बीपीएससी में बैठने के लिए बाधित किया जा रहा है. 13 जुलाई को हम बिहार विधानसभा कूच करेंगे. सदन नहीं चलने देंगे."- जनक सिंह, मुख्य सचेतक, बिहार विधानसभा

'चार्जशीटेड व्यक्ति विधानसभा की कार्यवाही में शामिल': जनक सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं, इसके बावजूद वह विधानसभा में आए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपने पास बैठाया है. बीजेपी बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक जनक सिंह से संवाददाता बृजम पांडे ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब तक के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि कोई चार्जशीटेड व्यक्ति विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुराना रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी किसी भी नेता पर दोषारोपण होता था तो उनसे इस्तीफा ले लिया करते थे. लेकिन आज मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं. इसके बावजूद वह नीतीश कुमार के बगल में बैठे रहे.- जनक सिंह, मुख्य सचेतक, बिहार विधानसभा

'नहीं चलने देंगे विधानसभा की कार्यवाही': जनक सिंह ने यह भी आरोप लगाया नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से बचाने के लिए और विपक्ष के आक्रोश को देखते हुए खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर तेजस्वी यादव को विधानसभा लाए थे. जनक सिंह ने साफ कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से नहीं हटाते हैं. उनसे इस्तीफा नहीं लेते हैं. विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.

ईटीवी भारत की तरफ से जब जनक सिंह से यह पूछा गया आम लोगों के सवालों का क्या होगा? जो समस्याएं हैं प्रदेश में उन समस्याओं का समाधान कैसे होगा? इस पर जनक सिंह ने साफ कहा कि इस मामले से बड़ा कोई मामला नहीं है. जब तक तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं दे देते, मुख्यमंत्री उन्हें हटा नहीं देते, तब तक सदन नहीं चलने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.