पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) काफी तेजी से फैल रहा है. विधानसभा भी संक्रमण की जद में है. विधानसभा परिसर में अब तक दो दर्जन से अधिक मामले मिल चुके हैं, लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 8 जनवरी से 16 जनवरी तक विधानसभा सचिवालय (Bihar Assembly Closed Due To Corona Infection) को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर जेल प्रशासन अलर्टः कैदियों को दिया जाने लगा काढ़ा, गर्म पानी, सैनेटाइजर और लेमन जूस
बता दें कि विधानसभा परिसर में दो दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं उनके संपर्क में आए लोगों के संक्रमित मिलने की आशंका है. उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में भी विधानसभा में बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव मिले थे. कई लोगों की मौतें भी हुई थी. इस बार भी हालात ऐसे ही बन रहे हैं, लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.
एहतियात के तौर पर इस बार 8 जनवरी से 16 जनवरी तक विधानसभा सचिवालय को पूरी तरह से बंद करने का फैसला उन्होंने लिया है.इस दौरान कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहना होगा. उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि सचिवालय बंद होने के दौरान कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करें. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन जरुर करें और मास्क हमेशा पहनें. सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें.
इसे भी पढ़ें- बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों से अस्पतालों में मास्क और जरुरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय का उदाहरण देते हुए खहा कि जब वे अपने क्षेत्र में गए तो वहां किसी ने मास्क नहीं पहना था. इसलिए यह जरुरी है कि कोविड संक्रमण को गंभीरता से लेने की जरुरत है. बता दें कि विजय सिन्हा ने भी अपना टेस्ट कराया है. एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सैंपल को उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP