पटनाः कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में देश में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो चुका है. इस उपलब्धि के हासिल किए जाने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देशवासियों, राज्यवासियों समेत स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और तमाम कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें- 'कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में भारत बना आत्मनिर्भर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन से बना विश्व रिकॉर्ड'
स्वास्थ्य मंत्री ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने इसका श्रेय पीएम मोदी को ये कहते दिया कि उन्हीं के कारण देशवासियों को मुफ्त में कोरोना का टीका उपलब्ध हो सका. मंगल पांडेय ने कहा कि टीकाकरण का ऐतिहासिक दिन सामूहिक प्रयास का ही नतीजा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी के पाटलीपुत्रा कॉलोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों एवं टीकाकर्मियों की हौसला बढ़ाया वहीं टीका ले रहे लाभार्थियों से भी मुलाकात की. इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि सौ करोड़ वैक्सीनेश के आंकड़े को हासिल करना गौरव का विषय है.
इसे भी पढ़ें- देश में 100 करोड़ टीकाकरण पर मंगल पांडे ने जताई खुशी, JDU ने दिया जनता को धन्यवाद
बिहार ने जहां अपने लक्ष्य के मुताबिक समय से पूर्व 6 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं 31 दिसम्बर 2021 तक जनता के सहयोग से 8 करोड़ से अधिक टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिवाली जैसा दृश्य आयोजित किया जा रहा है.
सभी टीकाकरण केंद्रों को इस विशेष उपलब्धि पर रोशनी से सजावट कर लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश देने का निर्देश राज्य के सभी सिविल सर्जनों को दिया गया है. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि बिहार ने कई मौकों पर कई राज्यों को पछाड़कर आगे रहा है.